A
Hindi News पैसा ऑटो मर्सिडीज की कारें एक अप्रैल से होंगी महंगी, 50,000 से पांच लाख रुपये तक बढ़ेंगी कीमतें

मर्सिडीज की कारें एक अप्रैल से होंगी महंगी, 50,000 से पांच लाख रुपये तक बढ़ेंगी कीमतें

उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है। ‘‘इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।’’

<p><span style="color: #000000; font-family: Arial,...- India TV Paisa Image Source : AP Mercedes 

Highlights

  • मर्सिडीज बेंज इंडिया ने एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की
  • उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है
  • इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी

नयी दिल्ली। मर्सिडीज बेंज इंडिया ने अपनी समूची मॉडल श्रृंखला की कीमतों में एक अप्रैल से तीन प्रतिशत तक की वृद्धि की घोषणा की है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे यह कदम उठाना पड़ रहा है। इस मूल्यवृद्धि के बाद पुणे स्थित इस कंपनी की की कारें 50,000 रुपये से पांच लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी। 

लग्जरी कार कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘समूची मॉडल श्रृंखला के दाम तीन प्रतिशत तक बढ़ेंगे। लॉजिस्टिक्स के साथ उत्पादन की लागत लगातार बढ़ रही है जिसकी वजह से हमें यह कदम उठाना पड़ रहा है।’’ बयान में कहा गया है कि उत्पादन लागत में लगातार बढ़ोतरी से परिचालन की लागत में भी इजाफा हुआ है। ‘‘इस वजह से हमें अपने सभी मॉडलों की शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करनी पड़ रही है।’’ 

बयान के अनुसार, एक अप्रैल से ए 200 लिमोजिन की कीमत 42 लाख रुपये से शुरू होगी। जीएलए मॉडल की शुरुआती कीमत 45 लाख रुपये, जीएलसी 200 की 62 लाख रुपये, जीएलई डी 4 एम की 86 लाख रुपये, जीएलएस 400 डी 4 एम की 1.16 करोड़ रुपये और एलडब्ल्यूबी ई-क्लास 200 की 71 लाख रुपये होगी। इसके अलावा एस-क्लास350 डी की शुरुआती शोरूम कीमत 1.6 करोड़ रुपये, एएमजी ई 63 एस 4मैटिक (सीबीयू) की 1.77 करोड़ रुपये, एएमजी-जीटी 63 एस 4 डोर कूपे (सीबीयू) की 2.7 करोड़ रुपये होगी।

Latest Business News