महंगाई की मार सिर्फ गरीबों को ही नहीं सता रही है, वहीं अब इसकी आंच धनकुबेरों को भी झुलसाने लगी है। मारुति और टाटा के बाद अब लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सिडीज़ बेंज ने कीमतों में वृद्धि की घोषणा कर दी है। गौर करने वाली बात यह है कि कंपनी ने अपनी कारों की कीमतों में जितनी वृद्धि की है, उतने में आप एक चमचमाती कॉम्पेक्ट एसयूवी खरीद सकते हैं। कंपनी के मुताबिक मर्सिडीज की कारें 1 अप्रैल से 2 से 12 लाख रुपये तक महंगी हो जाएंगी।
तीन महीने में दूसरी बार बढ़े दाम
मर्सिडीज बेंज इंडिया ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि यह कीमतें एक अप्रैल से प्रभावी होंगी। कंपनी तीन महीनों में दूसरी बार अपने वाहनों की कीमतें बढ़ा रही है। कंपनी ने कहा कि उसके वाहनों की शोरूम कीमतों में एक अप्रैल, 2023 से पांच प्रतिशत तक की बढ़ोतरी होगी।
ये हैं कीमत बढ़ाने का दाम
भारतीय मुद्रा रुपये की कीमत में गिरावट लक्जरी कार कंपनियों के लिए सिर का दर्द बनी हुई हैं। ये कंपनियां अधिकांश पार्ट को विदेशों से आयात करती हैं, जिसके कारण कीमतें बढ़ानी पड़ रही हैं। मर्सिडीज बेंज इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एक्जीक्यूटिव आफीसर (सीईओ) संतोष अय्यर ने बताया कि कंपनी यूरो की विनिमय दर पर नजर रखे हुए है और पिछले कुछ महीनों में रुपया इसकी तुलना में कमजोर हुआ है। उन्होंने कहा, “अक्टूबर में एक यूरो लगभग 78-79 रुपये का था, जो अब 87 रुपये है। इससे दबाव बढ़ रहा है और अगर हम ऐसा कदम नहीं उठाते हैं तो भारत में हमारा व्यापार प्रभावित होगा।”
कौन सी कार कितनी महंगी?
अप्रैल से कंपनी की 'ए-क्लास लिमोजिन' की कीमत दो लाख रुपये तक बढ़ जाएगी और 'जीएलए एसयूवी के एस 350डी लिमोजिन' की कीमत सात लाख रुपये बढ़ेगी। 'मर्सिडीज मेबैक एस 580' के दाम 12 लाख रुपये बढ़ जाएंगे।
Latest Business News