A
Hindi News पैसा ऑटो Car sales data : मारुति, टाटा, हुंदै या टोयोटो... अप्रैल में किसकी कारें सबसे ज्यादा बिकीं, जानें कौन से मॉडल्स ने मचाई धूम

Car sales data : मारुति, टाटा, हुंदै या टोयोटो... अप्रैल में किसकी कारें सबसे ज्यादा बिकीं, जानें कौन से मॉडल्स ने मचाई धूम

Car sales data : टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 फीसदी बढ़कर 77,521 यूनिट हो गई। अप्रैल 2023 में यह 69,599 यूनिट थी।

कार सेल्स डेटा- India TV Paisa Image Source : SALES कार सेल्स डेटा

ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की अप्रैल महीने में कुल बिक्री 4.7 प्रतिशत बढ़कर 1,68,089 यूनिट रही। कंपनी ने अप्रैल, 2023 में 1,60,529 वाहन बेचे थे। मारुति सुजुकी इंडिया ने बयान में कहा, 'घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री 1,37,952 इकाई रही। जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,37,320 इकाई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित छोटी कारों की बिक्री अप्रैल, 2023 के 14,110 इकाई की तुलना में घटकर पिछले महीने 11,519 इकाई रह गई। बलेनो, सेलेरियो, डिजायर, इग्निस, स्विफ्ट, टूर एस और वैगनआर सहित कॉम्पैक्ट कारों की बिक्री भी पिछले महीने घटकर 56,953 इकाई रह गई, जो पिछले साल अप्रैल में 74,935 इकाई थी। ब्रेज़ा, एर्टिगा, एस-क्रॉस और एक्सएल6 जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री पिछले महीने 56,553 इकाई रही। जबकि अप्रैल, 2023 में यह 36,754 इकाई थी। अप्रैल में वैन की बिक्री 12,060 इकाई रही, जबकि एक साल पहले यह 10,504 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहन सुपर कैरी की बिक्री अप्रैल, 2023 के 2,199 इकाई से पिछले महीने बढ़कर 2,496 इकाई हो गई। एमएसआई के अनुसार, पिछले महीने उसका निर्यात 22,160 इकाई रहा, जबकि पिछले साल अप्रैल में यह 16,971 इकाई रहा था।

टाटा मोटर्स की बिक्री 11.5% बढ़ी

टाटा मोटर्स की कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 11.5 प्रतिशत बढ़कर 77,521 इकाई हो गई। अप्रैल 2023 में यह 69,599 इकाई थी। मोटर वाहन विनिर्माता ने एक बयान में कहा, कंपनी की कुल घरेलू आपूर्ति पिछले महीने 12 प्रतिशत बढ़कर 76,399 इकाई रही, जो अप्रैल 2023 में 68,514 इकाई थी। कुल यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने दो प्रतिशत बढ़कर 47,983 इकाई हो गई, जो अप्रैल 2023 में 47,107 इकाई थी। अप्रैल 2024 में कुल वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 29,538 इकाई रही, जो अप्रैल 2023 की 22,492 इकाई की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है।

हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री 9.5% बढ़ी

ऑटो मैन्युफैक्चरर कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की थोक बिक्री अप्रैल में सालाना आधार पर 9.5 प्रतिशत बढ़कर 63,701 इकाई हो गई। वाहन विनिर्माता ने अप्रैल 2023 में 58,201 इकाइयों की बिक्री की थी। घरेलू थोक बिक्री अप्रैल में एक प्रतिशत बढ़कर 50,201 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 49,701 इकाई थी। इस साल अप्रैल में निर्यात 59 प्रतिशत बढ़कर 13,500 इकाई हो गया, जबकि अप्रैल 2023 में यह 8,500 इकाई था। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (COO) तरुण गर्ग ने कहा कि कंपनी ने इस साल लगातार चौथे महीने 50,000 से अधिक की घरेलू बिक्री दर्ज की। उन्होंने कहा कि क्रेटा, वेन्यू और एक्सटर जैसे मॉडल के दम पर एसयूवी सेगमेंट का घरेलू बिक्री में योगदान 67 प्रतिशत रहा।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 32% बढ़ी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की अप्रैल महीने में थोक बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 20,494 इकाई हो गयी। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 15,510 इकाई बेची थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने एक बयान में कहा कि परिचालन क्षमता, उत्पादकता और सुरक्षा को बनाए रखने के वास्ते मशीनरी तथा उपकरणों के रखरखाव के लिए छह अप्रैल से एक सप्ताह के रखरखाव बंद के बावजूद वृद्धि गति बरकरार रही। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 18,700 इकाई रही, जबकि निर्यात कुल 1,794 इकाई रहा। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के अध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, ‘‘हमारी उत्पाद रणनीति विविध सेगमेंट के दम पर बाजार के साथ मजबूत संबंध को दर्शाती है।’’ 

एमजी मोटर की बिक्री 1.45% घटी

एमजी मोटर्स इंडिया की अप्रैल महीने में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 1.45 प्रतिशत घटकर 4,485 इकाई रह गई। कंपनी ने अप्रैल 2023 में 4,551 इकाइयां बेची थीं। कंपनी ने कहा कि इस अवधि में बेची गई कुल इकाइयों में उसके ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) सेगमेंट का योगदान 34 प्रतिशत रहा।

Latest Business News