A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति ने शुरू की प्रीमियम MPV इनविक्टो की बुकिंग, सिर्फ इतने हजार देकर अपनी गाड़ी ऑनलाइन बुक करें

मारुति ने शुरू की प्रीमियम MPV इनविक्टो की बुकिंग, सिर्फ इतने हजार देकर अपनी गाड़ी ऑनलाइन बुक करें

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि थ्री-रो एसयूवी/एमपीवी खंड का बाजार पिछले वित्त वर्ष में 2.58 लाख इकाइयों का था।

मारुति इनविक्टो- India TV Paisa Image Source : MARUTI मारुति इनविक्टो

मारुति सुजुकी इंडिया ने सोमवार को अपने आगामी प्रीमियम यूटिलिटी वाहन इनविक्टो की बुकिंग शुरू कर दी। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने शेयर बाजार को बताया कि पांच जुलाई को पेश होने वाले इस वाहन की बुकिंग 25,000 रुपये के भुगतान के साथ कराई जा सकती है। यह बुकिंग कंपनी के प्रीमियम रिटेल आउटलेट 'नेक्सा शोरूम' से या ऑनलाइन कराई जा सकती है। इनविक्टो के साथ कंपनी प्रीमियम थ्री-रो खंड में प्रवेश करेगी। एमएसआई 20 लाख से महंगे वाहनों की श्रेणी में पैर जमाने की कोशिश कर रही है, जबकि 20 लाख तक की श्रेणी में उसका वर्चस्व है। 

टोयोटा के साथ साझेदारी में बनी यह गाड़ी 

एमएसआई के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन और बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि थ्री-रो एसयूवी/एमपीवी खंड का बाजार पिछले वित्त वर्ष में 2.58 लाख इकाइयों का था। इसमें 20 लाख से महंगी गाड़ियों की बिक्री 1.2-1.25 लाख इकाई रही थी। टोयोटा और सुजुकी के बीच वैश्विक सहयोग के तहत एमएसआई टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) से मजबूत हाइब्रिड मॉडल हासिल करेगी। टीकेएम पहले ही घरेलू बाजार में इनोवा हाईक्रॉस बेचती है और इसकी आपूर्ति डिजाइन और अन्य तत्वों में कुछ बदलावों के साथ एमएसआई को की जाएगी। 

एमपीवी इनविक्टो के बारे में 

Maruti Suzuki की Invicto को Toyota के TNGA-C प्लेटफॉर्म पर बनाया है। इस एमपीवी में 2.0-लीटर का हाइब्रिड पावरट्रेन इंजन लगा होगा, जो 183बीएचपी की अधिकतम शक्ति देगा। डिजाइन के लिहाज से इनविक्टो और इनोवा हाइक्रॉस एक जैसे होंगे। टोयोटा लोगो को दो वेरिएंट के बीच अंतर करने के लिए फ्रंट ग्रिल पर ब्रांड के लोगो में बदल दिया जाएगा। 

Latest Business News