देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएमआई) का शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त बीते वित्त वर्ष (2022-23) की चौथी तिमाही में 42 प्रतिशत बढ़कर 2,671 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि गाड़ियों की बंपर बिक्री, प्राप्तियां बेहतर रहने और अनुकूल विदेशी मुद्रा विनिमय गतिविधियों से उसका मुनाफा बढ़ा है। एमएसआई ने इससे पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की मार्च तिमाही में 1,876 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। कंपनी की आलोच्य तिमाही में शुद्ध बिक्री 26,749 करोड़ से बढ़कर 32,060 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एमएसआई का पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में एकीकृत शुद्ध लाभ 8,211 करोड़ रुपये रहा। मार्केट के जानकारों का कहना है कि शानदर रिजल्ट के बाद अब कंपनी के स्टाॅक में अच्छी तेजी देखने को मिल सकती है। शेयर का भाव 9 हजार के स्तर को छू सकता है।
गाड़ियों की बिक्री बढ़ने से फायदा
वित्त वर्ष 2021-22 में यह आंकड़ा 3,879 करोड़ रुपये रहा था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 88,330 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,17,571 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। एमएसआई ने कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने निर्यात सहित अनुमानित बाजार मांग को पूरा करने के लिए हर साल 10 लाख कारों तक की अतिरिक्त क्षमता के सृजन को मंजूरी दी है। चौथी तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की वाहन बिक्री 5.3 प्रतिशत बढ़कर 5,14,927 इकाई पर पहुंच गई। जनवरी-मार्च की तिमाही में घरेलू बाजार में कंपनी की बिक्री 7.1 प्रतिशत बढ़कर 4,50,208 इकाई रही। इस दौरान कंपनी का निर्यात 68,454 इकाई से घटकर 64,719 इकाई रह गया।
चिप संकट से उत्पादन प्रभावित हुआ
वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी की कुल वाहन बिक्री 19,66,164 इकाई रही। हालांकि, वित्त वर्ष के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की कमी की वजह से कंपनी करीब 1.70 लाख इकाइयों का उत्पादन नहीं कर पाई। कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 60 रुपये प्रति शेयर की तुलना में 90 रुपये प्रति शेयर के अबतक के सबेस ऊंचे लाभांश की सिफारिश की है। बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.26 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,503.15 रुपये पर बंद हुआ।
Latest Business News