A
Hindi News पैसा ऑटो Maruti, Mahindra और Tata समेत इन कंपनियों की गाड़ियों पर मिल रही भारी डिस्काउंट, यहां जानें किस कार पर कितनी छूट

Maruti, Mahindra और Tata समेत इन कंपनियों की गाड़ियों पर मिल रही भारी डिस्काउंट, यहां जानें किस कार पर कितनी छूट

गाड़ियों की बिक्री बढ़ाने के लिए इस त्योहारी सीजन में वाहन कंपनियां भारी डिस्काउंट (car discount offers) दे रही हैं। इनमें मारुति सुजुकी से लेकर टाटा मोटर्स और महिंद्रा जैसी दिग्गज कार कंपनियां शामिल हैं।

Festive discount on cars- India TV Paisa Image Source : INDIA TV Festive discount on cars

Festive discount on cars: अगर आप धनतेरस और दिवाली पर नई गाड़ी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह बेहतरीन वक्त है। तमाम ऑटो कंपनियां अपनी गाड़ियों पर बंपर छूट दे रही है। मारुति, महिंद्रा, टाटा, हुंडई समेत दूसरी वाहन कंपनियां 10,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये की छूट विभिन्न मॉडल पर दे रहीं हैं। आइए, जानते हैं कि किस गाड़ी पर कितनी मिल रही है छूट!

मारुति की गाड़ियों पर छूट

  • Ciaz: सियाज के मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
  • Ignis: इग्निस के मैनुअल वैरिएंट पर 10,000 रुपए और ऑटोमैटिक पर 20,000 रुपए की छूट मिल रही है।
  • S Presso: एस प्रेसो के मैनुअल वैरिएंट पर 56,000 रुपए तक की बंपर छूट है।
  • Dzire: डिजायर के AMT वैरिएंट पर 52,000 रुपए और मैनुअल ट्रांसमिशन वैरिएंट पर 17,000 रुपए तक की छूट है।
  • Alto K10: नई ऑल्टो के10 के एएमटी और मैनुअल दोनों वर्जन पर कुल 39,500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।
  • Celerio: सेलेरियो के मैनुअल एडिशन पर कुल 51,000 रुपए की छूट मिल रही है। वहीं, AMT मॉडल पर 41,000 रुपए की छूट है। CNG मॉडल पर 10,000 रुपए की छूट है।
  • Swift: स्विफ्ट के AMT वैरिएंट पर 47,000 रुपए और मैनुअल वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट है।

टाटा की गाड़ियों पर छूट के ऑफर्स

  • Altroz: टाटा अल्ट्रोज पर 20,000 रुपये की छूट कंपनी दे रही है। इसमें नकद छूट और एक्सचेंज बोनस के तहत 10,000 रुपए शामिल है।
  • Harrier: टाटा हैरियर पर कंपनी 40,000 तक की छूट दे रही है। इस एसयूवी की कीमत 13.84 लाख रुपए से लेकर 21.09 लाख रुपए तक है।
  • Safari: टाटा सफारी के KZR वैरिएंट को छोड़कर बाकी सभी पर 40,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है। सफारी KZR पर 60,000 रुपए (20,000 रुपए नकद और 40,000 रुपए एक्सचेंज) तक की छूट मिल रही है।
  • Tiago: टाटा टियागो के पेट्रोल AMT और CNG मॉडल दोनों पर 30,000 रुपए तक की छूट मिल रही है।
  • Tigor: टाटा टिगोर के पेट्रोल और CNG वैरिएंट पर 30,000 रुपए तक की छूट दी जा रही है।

हुंडई की गाड़ियों पर टॉप ऑफर्स

  • Kona Electric: कोना इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV की कीमत 23.84 लाख रुपए से 24.03 लाख रुपए के बीच है। इस पर 1 लाख रुपए की कैश डिस्काउंट दी जा रही है।
  • Grand i10 Nios: ग्रैंड i10 निओस पर 35,000 रुपए तक की नकद छूट, 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस और टर्बो एडिशन पर 3,000 रुपए तक की कॉर्पोरेट छूट दी जा रही है।
  • i20:  हुंडई i20 पर 10,000 रुपए का डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है।
  • Aura: ओरा के CNG-पावरड वैरिएंटपर 33,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है। जबकि, अन्य वैरिएंट्स पर 18,000 रुपए तक की छूट है।

Renault Cars Offers

  • Renault Triber: इस कार पर 50 हजार रुपये की छूट है। इसमें 15 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट, 25 हजार रुपये के एक्सचेंज बेनिफिट्स और 10 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है।
  • Renault Kwid: इस कार पर 35 हजार रुपये तक की छूट है।
  • Renault Kiger: इस कार पर कंपनी की तरफ से 10 हजार रुपये का केवल कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है।

Latest Business News