देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लि. नई के साथ पुरानी कारों की बिक्री में में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने बीते 22 सालों में 50 लाख पुरानी कारों की बिक्री की है। कंपनी ने अपने पुरानी कारों के कारोबार ‘ट्रू वैल्यू’ को 2001 में शुरू किया था।
Image Source : Fileमारुति ‘ट्रू वैल्यू’
देशभर में शोरूम की संख्या 560 अभी
मारुति सुजुकी इंडिया लि.(एमएसआईएल) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी-विपणन एवं बिक्री शशांक श्रीवास्तव ने बयान में कहा, ‘‘उद्योग में 22 साल पूरे करने के साथ ट्रू वैल्यू देश का सबसे भरोसेमंद पुरानी कारों का कारोबार बन गया है। अब ट्रू वैल्यू के ग्राहकों की संख्या 50 लाख इकाइयों को पार कर गई है।’’ ट्रू वैल्यू फिलहाल देश के 281 शहरों में मौजूद हैं। देखभर में इसके आउटलेट या शोरूम की संख्या 560 है।
Image Source : Fileमारुति ‘ट्रू वैल्यू’
Latest Business News