नयी दिल्ली। टाटा मोटर्स जोरशोर से अपनी छोटी कार टिआगो के सीएनजी वेरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। लेकिन मारुति ने इससे ठीक पहले अपनी भारतीय बाजा रमें सीएनजी कार उतार दी है। मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपनी सेलेरियो गाड़ी का एस-सीएनजी संस्करण उतारा है। इसकी दिल्ली शोरूम में कीमत 6.58 लाख रुपये है।
कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एस-सीएनजी प्रौद्योगिकी वाली नई सेलेरियो में के-श्रृंखला का 1.0 लीटर का इंजन लगा है। कंपनी का दावा है कि यह वाहन एक किलो सीएनजी में 35.60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
मारुति सुजुकी के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘नई सेलेरियो एस-सीएनजी को उतारने के साथ हम देश में हरित वाहनों को व्यापक रूप से अपनाने की दिशा में एक कदम और बढ़ गए हैं।’’
Latest Business News