A
Hindi News पैसा ऑटो मारुति की गाड़ियां होंगी महंगी, जनवरी से इतनी बढ़ जाएगी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और डिजायर की कीमत

मारुति की गाड़ियां होंगी महंगी, जनवरी से इतनी बढ़ जाएगी ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और डिजायर की कीमत

ऑटो कपनी मारुति सुजुकी इंडिया जनवरी 2025 से अपने वाहनों की कीमतों में वैरिएंट के आधार पर 4 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी।

Maruti - India TV Paisa Image Source : FILE मारुति

दिसंबर महीने में ​स्टॉक खाली करने के लिए तमाम ऑटो कंपनियां ईयर एंड सेल चला रही है। वहीं, नए साल से शुरुआत में झटका देने की तैयारी में है। अब मारुति सुजुकी ने अपनी गाड़ियों की कीमत जनवरी, 2025 से बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले हुंदै, मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी समेत कई दूसरी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों की कीमत नए साल से बढ़ाने का ऐलान किया है।  आपको बता दें कि मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दिए सूचना में कहा है कि वह जनवरी से अपने सभी वाहनों की कीमतों में चार प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करेगी। वाहन विनिर्माता ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कच्चे माल की बढ़ती लागत और परिचालन खर्चों के मद्देनजर कंपनी ने जनवरी 2025 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने की योजना बनाई है। मूल्य वृद्धि चार प्रतिशत तक होने की उम्मीद है और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

ब्रेजा, ग्रैंड विटारा और डिजायर की कितनी बढ़ेगी कीमत

अगर मान लेते हैं कि मारुति ब्रेज की कीमत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी करेगी तो इसकी कीमत में 32 से 35 हजार रुपये की वृद्धि देखने को मिल सकती है। ऐसा इसलिए कि ब्रेजा की एक्स शोरूम कीमत 8.34 लाख रुपये से शुरू  होती है। इस पर 4 फीसदी की बढ़ोतरी होने से कीमत इतनी बढ़ जाएगी। वहीं डिजायर की बात करें तो इसकी एक्स शो रूम कीमत 6.79 लाख रुपये से शुरू होती है। इस पर 25 से 28 हजार की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं, ग्रैंड विटारा की एक्स शो रूम कीमत 10.87 लाख से शुरू होती है। इस पर 45 हजार तक बढ़ोतरी हो सकती है। हालांकि, हम सिर्फ अनुमान लगा रहे हैं। कीमत में बढ़ोतरी इससे कम या अधिक भी हो सकती है। इसका पता जनवरी में ही चल पाएगा। 

इन कंपनियों ने भी कीमत बढ़ाने का ऐलान किया

हालांकि कंपनी लगातार लागत को अनुकूलतम बनाने और अपने ग्राहकों पर प्रभाव को न्यूनतम करने का प्रयास करती है, लेकिन बढ़ी हुई लागत का कुछ हिस्सा बाजार पर डालना पड़ सकता है।’’ हुंदै मोटर इंडिया ने भी एक जनवरी से अपने वाहनों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। विभिन्न लग्जरी वाहन विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू और ऑडी भी अगले महीने से वाहनों की कीमतें बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

Latest Business News