A
Hindi News पैसा ऑटो महिंद्रा ने सिर्फ 1.44 लाख में लॉन्च किया ये खास EV, करवाएगा जबर्दस्त कमाई

महिंद्रा ने सिर्फ 1.44 लाख में लॉन्च किया ये खास EV, करवाएगा जबर्दस्त कमाई

कंपनी के अनुसार यह तिपहिया वाहन 310 किलो तक का भार उठा सकता है और एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है।

<p>महिंद्रा ने सिर्फ 1.44...- India TV Paisa Image Source : FILE महिंद्रा ने सिर्फ 1.44 लाख में लॉन्च किया ये खास EV, करवाएगा जबर्दस्त कमाई

Highlights

  • महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन ई-अल्फा कार्गो पेश किया
  • दिल्ली में ई-अल्फा कार्गो की कीमत 1.44 लाख रुपये है।
  • कार्गो को पेश करने के साथ कंपनी ने तेजी से बढ़ती ई-कार्ट श्रेणी में कदम रखा है

नयी दिल्ली। महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बिजली से चलने वाला तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) ई-अल्फा कार्गो पेश किया है। दिल्ली में इसकी कीमत 1.44 लाख रुपये है। महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी दरअसल वाहन विनिर्माता कम्पनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी है। ई-अल्फा कार्गो को पेश करने के साथ कंपनी ने तेजी से बढ़ती ई-कार्ट श्रेणी में कदम रखा है। 

महिंद्रा इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुमन मिश्रा ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘अंतिम छोर डिलीवरी श्रेणी में बिजली से चलने वाले तिपहिया वाहनों को तेजी से अपनाया जा रहा है। ईंधन से चलने वाले तिपहिया वाहनों की तुलना में परिचालन लागत कम होने के कारण इनका चलन बढ़ा है।’’ 

उन्होंने कहा कि इस श्रेणी में ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए हम ई-अल्फा कार्गो पेश कर रहे हैं। कंपनी के अनुसार यह तिपहिया वाहन 310 किलो तक का भार उठा सकता है और एक बार चार्ज होने पर 80 किलोमीटर तक चल सकता है। इसमें 1.5 किलोवाट की बैटरी दी गई है। इसकी अधिकतम गति 25 किलोमीटर प्रति घंटा है। 

Latest Business News