A
Hindi News पैसा ऑटो Latest Bike News: खरीदें इस कंपनी की बाइक और रहें 10 साल तक टेंशन फ्री

Latest Bike News: खरीदें इस कंपनी की बाइक और रहें 10 साल तक टेंशन फ्री

एक्सटेंडेड वारंटी के तहत सभी स्कूटर मॉडल के लिए 1,20,000 किमी तक और सभी मोटरसाइकिल मॉडल के लिए 1,30,000 किमी तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा।

बाइक - India TV Paisa Image Source : FILE बाइक

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने नया 'एक्सटेंडेड वारंटी प्लस' प्रोग्राम लॉन्च किया है। इसके तहत होंडा की बाइक खरीदने वाले ग्राहकों को 10 साल तक की वारंटी दी जाएगी। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, 250 सीसी क्षमता तक के सभी मोटरसाइकिल और स्कूटर मॉडलों के लिए एक्सटेंडेड वारंटी प्लस कार्यक्रम शुरू किया है। कंपनी ने कहा, “इस पहल से ग्राहकों को वाहन खरीद की तारीख से 91 दिनों से लेकर नौवें वर्ष तक एक्सटेंडेड वारंटी लेने की सुविधा मिलती है।” 

पहली कंपनी होने का दावा 

कंपनी ने इसे दोपहिया वाहन उद्योग में 10 वर्ष तक एक्सटेंडेड वारंटी देने वाला पहला कार्यक्रम बताया है। बयान के मुताबिक, इस वारंटी कार्यक्रम के तहत न केवल ग्राहकों को 10 वर्ष की वारंटी कवरेज मिलती है बल्कि उसे नवीनीकरण विकल्प भी दिया जाता है जो मालिकाना हक बदलने की स्थिति में भी हस्तांतरणीय रहता है। एचएमएसआई के बिक्री एवं विपणन विभाग के निदेशक योगेश माथुर ने कहा, “प्रमुख दोपहिया विनिर्माता के तौर पर कंपनी का लक्ष्य ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करना और नए मानक तय करना है।” 

एक्सटेंडेड वारंटी के लिए इतना रुपया देना होगा 

एक्सटेंडेड वारंटी में महत्वपूर्ण इंजन कम्पोनेंट के लिए व्यापक कवरेज शामिल है। स्तारित वारंटी प्लस कार्यक्रम ग्राहकों को तीन लचीले विकल्प प्रदान करता है। एक्सटेंडेड वारंटी के तहत सभी स्कूटर मॉडल के लिए 1,20,000 किमी तक और सभी मोटरसाइकिल मॉडल के लिए 1,30,000 किमी तक का कवरेज प्रदान किया जाएगा। ग्राहक किसी भी अधिकृत होंडा सर्विस सेंटर पर इस सेवा का उपयोग कर सकते हैं। 150cc के बाइक के लिए 1,317 रुपये देना होगा। वहीं 150cc से 250cc मॉडल के लिए 1,667 रुपये देना होगा। 

Latest Business News