महिंद्रा कंपनी जल्द ही अपनी किफायती थार को लेकर भारतीय बाजार में उतर रहा है, वहीं इसकी खबर जब से भारतीय कार बाजार में आयी है तब से लोंगो में एक अलग उत्साह देखा जा रहा है। बता दें कि महिंद्रा जल्द ही महिंद्रा 2WD Thar को लेकर बाजार में उतर रहा है, आज हम आपको महिंद्रा 2WD Thar से जुड़ी हर महत्वपूर्ण जानकारी देंगे।
पॉवर और परफॉर्मेंस में ऐसी होगी महिंद्रा 2WD Thar
महिंद्रा 2WD Thar पॉवरट्रेन के रूप में सामने आयी है, इस एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बो-डीजल इंजन, जोकि पहले एक्सयूवी 300 में भी पेश किया जा चुका है। इसके साथ ही महिंद्रा 2WD Thar में इंजन 115HP पॉवर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। इसके साथ ही इस एसयूवी को 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन में भी उतारा जायेगा, जोकि 150Hp पॉवर का होगा और 300 Nm का टॉर्क देगा। वहीं इस एसयूवी की लंबाई की बात करें तो इसकी लम्बाई 3,985 mm है, वहीं यही टॉप बॉडी के साथ पेश की गयी है।
लुक में ऐसी है महिंद्रा 2WD Thar
लुक की बात करें तो इस कार को बेहतरीन डिजाइन किया गया है, जहां 2 डब्ल्यूडी और 4 डब्ल्यूडी वेरियंट एक जैसे दिखते हैं। इसके साथ ही इसे नये रंग ब्लेजिंग ब्रॉन्ज में लाया गया है, इसके साथ ही इसमें स्टार्ट/स्टॉप फीचर, हिल डिसेंट कंट्रोल, डोर लॉक और अनलॉक जैसे फीचर भी दिये गये हैं। इसके साथ ही इसमें ये दो नये वेरियंट AX OPt और LX में देखी जायेगी, इसके साथ ही इसके फीचर फोर व्हील ड्राइव जैसे होंगे, जिसमें बंपर, 18 इंच का अलॉय व्हील, मोल्डेड फुटस्टेप आदि।
ऐसे है महिंद्रा 2WD Thar अफोर्डेबल
वहीं इसे अब तक की सबसे कम कीमत वाली महिंद्रा थार माना जा रहा है, जहां इसके 2 डब्ल्यूडी की शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये है, इसके साथ ही इसके 2 डब्ल्यूडी 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल की कीमत 13.49 लाख रुपये है। इसके साथ ही 2 डब्ल्यूडी महिंद्रा थार की कीमत ग्राहकों के अनुरूप है, जिससे इसकी बिक्री में इजाफा हो सकता है, वहीं यह आम लोगों के बजट में भी आसानी से फिट हो सकती है।
Latest Business News