KIA Sonet या Hyundai VENUE कौन सी कार खरीदना चाहेंगे आप? यहां समझें किसमें कितना है दम
कॉम्पैक्ट एसयूवी में ये दोनों ही कारें एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर देती हैं। दोनों ही कारों में कंपनी तीन-तीन तरह के इंजन ऑप्शन उपलब्ध कराए हैं।
मीडियम बजट में जब कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदनी हो तो मार्केट में दो कारों- किआ सोनेट और ह्युंदै वेन्यू पर भी विचार किया जाता है। अगर आप भी खरीदने से पहले इन दो गाड़ियों को देख रहे हैं तो जाहिर है आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन दोनों में से किसे खरीदनी चाहिए। खासकर ऐसा इसलिए, क्योंकि सबसे अहम कीमत के मामले में दोनों ही कारें लगभग एक लेवल पर हैं। इन दोनों कारों में कीमत के अलावा फीचर्स के मोर्चे पर भी जबरदस्त टक्कर है। खरीदने से पहले आइए इन दोनों कारों को यह समझ लेते हैं, ताकि आपके लिए फैसला करना आसान हो जाए।
शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत
किआ सोनेट - 7,99,000 रुपये
ह्युंदै वेन्यू - 7,94,100 रुपये
इंजन में कौन है दिग्गज
किआ सोनेट
यह कार तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है:
- पावरफुल स्मार्टस्ट्रीम 1.0 टी - जीडीआई पेट्रोल इंजन
- रिफाइंड 1.5 सीआरडीआई वीजीटी डीजल इंजन
- एडवांस्ड स्मार्टस्ट्रीम 1.2 पेट्रोल इंजन
ह्युंदै वेन्यू
यह कार भी तीन इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है:
- कप्पा 1.2 आई एमपीआई पेट्रोल इंजन लगा है
- U2 1.5 I CRDi VGT डीजल
- कप्पा 1.0 आई टर्बो जीडीआई पेट्रोल
सेफ्टी फीचर्स
किआ सोनेट के सेफ्टी फीचर्स:
- इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेक सिस्टम
- इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल
- बीएएस (ब्रेक फोर्स असिस्ट सिस्टम)
- ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
- एचएसी (हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल)
- वीएसएम (व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट)
- फ्रंट डुअल एयरबैग
- फ्रंट साइड सीट एयरबैग
- साइड कर्टेन एयरबैग
- आगे और पीछे की सभी सीटों के लिए रिमाइंडर के साथ 3-प्वाइंट सीट बेल्ट
- स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक
- इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर अनलॉक
- रियर पार्किंग सेंसर
- हाई लाइन टायर प्रेशर मॉनिटर
- फ्रंट डिस्क ब्रेक
ह्युंदै वेन्यू में सेफ्टी फीचर्स
- 6 एयरबैग स्टैंडर्ड (ड्राइवर, यात्री, साइड और पर्दा)
- डायनामिक गाइडलाइंस के साथ पार्किंग असिस्ट रियर कैमरा
- कॉर्नरिंग लैम्प्स
- ऑटोमैटिक हेडलैम्प और हेडलैम्प एस्कॉर्ट फ़ंक्शन
- वीएसएम (व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट)
- हिल असिस्ट कंट्रोल (एचएसी)
- ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल)
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (हाईलाइन)
कलर ऑप्शन
किआ सोनेट को चार रंगों- क्लियर व्हाइट, इन्टेंस रेड, स्पार्कलिंग सिल्वर और ग्रेविटी ग्रे कलर में उपलब्ध हैं। जबकि ह्युंदै वेन्यू को फ्लेरी रेड, टायफून सिल्वर, टाइटन ग्रे, डेनिम ब्लू, एटलस व्हाइट और एबाइस ब्लैक कलर में उपलब्ध है। इसके अलावा इसे आप डुअल टोन कलर में भी खरीद सकते हैं। इंटीरियर दोनों ही कारों का आकर्षक है। डैशबोर्ड भी काफी स्टाइलिश और शानदार डिजाइन में लगे हैं।