June Auto Sale Report: दुनियाभर में मंदी के बीच भारत में लग्जरी गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, ऑडी ने बिक्री के तोड़े रिकॉर्ड
Audi India: भारत में ऑटो इंडस्ट्री कोरोना काल के बाद से तेजी से रिकवरी कर रही है। सस्ती से लेकर लग्जरी गाड़ियों के डिमांड में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
Auto Companies June Sale Report: इस समय दुनिया मंदी की चपेट में है। कंपनी की घटती इनकम के चलते लोगों को नौकरी से निकाला जा रहा है। इन सब के बीच भारत में लग्जरी गाड़ियों के डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जर्मनी की लक्जरी कार कंपनी ऑडी की चालू साल की पहली छमाही में भारत में बिक्री 97 प्रतिशत बढ़कर 3,474 वाहन रही है। ऑडी इंडिया ने बयान में यह जानकारी दी। बीते साल यानी 2022 की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कंपनी ने 1,765 वाहन बेचे थे। ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लन ने कहा कि आपूर्ति बाधाओं और उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की चुनौतियों के बावजूद इस वर्ष की पहली छमाही में अच्छे प्रदर्शन ने दूसरी छमाही के सफल होने की आधारशिला रखी है। हमारे ऑडी क्यू3, ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक, ऑडी क्यू5, ऑडी ए4 और ऑडी ए6 मॉडल में मजबूत मांग रही है। पुरानी कारों या सेकंड हैंड कारों के कारोबार 'ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ ने 2023 की पहली छमाही में 53 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज है और इसका देश में और विस्तार जारी रहेगा।
ये है मंहिद्रा की सेल रिपोर्ट
घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल ट्रैक्टर बिक्री जून में करीब छह प्रतिशत बढ़कर 44,478 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने जून, 2022 में 41,848 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि घरेलू बाजार में पिछले महीने उसकी बिक्री नौ प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 43,364 इकाई रही। एक साल पहले समान महीने में घरेलू बाजार में कंपनी ने 39,825 ट्रैक्टर बेचे थे। हालांकि, समीक्षाधीन महीने में कंपनी का निर्यात 45 प्रतिशत घटकर 2,023 इकाई से 1,114 इकाई पर आ गया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहनों की बिक्री इस साल जून में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत बढ़कर 32,588 इकाई रही। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि पिछले साल जून में उसने 26,880 वाहन बेचे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एम एंड एम) ने घरेलू बाजार में जून 2022 में 32,585 वाहनों की बिक्री की जो एक वर्ष पहले इसी महीने में बेचे गए 26,620 वाहनों के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक है। एम एंड एम लिमिटेड के ऑटोमोटिव डिविजन के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा कि एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) वर्ग में मजबूत मांग के साथ हमने घरेलू बाजार में जून में 22 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 32,585 वाहन बेचे और इसके साथ अपने बढ़ोतरी के रुझान को जारी रखा।
टीवीएस मोटर कंपनी की जून में कुल बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 3,16,411 इकाई रही। टीवीएस मोटर कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल जून महीने में 3,08,501 इकाइयां बेची थी। कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री पिछले महीने चार प्रतिशत बढ़कर 3,04,401 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 2,93,715 थी। घरेलू दो पहिया वाहनों की बिक्री इस साल जून में 22 प्रतिशत बढ़कर 2,35,833 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 1,93,090 इकाई थी। मोटरसाइकिल की बिक्री आलोच्य महीने में दो प्रतिशत बढ़कर 1,48,208 इकाई रही जो पिछले साल जून महीने में 1,46,075 इकाई थी।
कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी आया उछाल
वाणिज्यिक वाहन बनाने वाली अशोक लेलैंड के वाहनों की बिक्री जून में पांच प्रतिशत बढ़कर 15,221 इकाई रही। एक साल पहले, इसी महीने में कंपनी ने 14,531 वाहन बेचे थे। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि कुल घरेलू बिक्री आलोच्य महीने में सात प्रतिशत बढ़कर 14,363 इकाई रही जो एक साल पहले जून महीने में 13,469 इकाई थी। घरेलू मध्यम और भारी वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 9,274 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,399 इकाई थी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जून 2023 मे बढ़कर 5,089 इकाई रही जो एक साल पहले इसी महीने में 5,070 इकाई थी।