A
Hindi News पैसा ऑटो Portable E-Scooter: बैग में समा जाता है यह 5.5 Kg का पोर्टेबल E-Scooter 'पोइमो', खूबियां कर देंगी हैरान

Portable E-Scooter: बैग में समा जाता है यह 5.5 Kg का पोर्टेबल E-Scooter 'पोइमो', खूबियां कर देंगी हैरान

Portable E—Scooter: आप इस स्कूटर को बैग में रख कर कहीं भी ले जा सकते हैं और यह हवा भरने पर 5 मिनट में भागने का तैयार हो जाता है।

<p>Portable E—Scooter: बैग में समा...- India TV Paisa Image Source : DEZEEN Portable E—Scooter: बैग में समा जाता है यह 5.5 Kg का पोर्टेबल E-Scooter 'पोइमो', खूबियां कर देंगी हैरान

Highlights

  • इस स्कूटर को आप बैग में रखकर सफर कर सकते हैं
  • 5 मिनट के भीतर यह स्कूटर तैयार हो जाता है
  • हवा निकलने के बाद ये एक बैग में आ जाता है

भारत में इस समय स्कूटर क्रांति का दौर है। रोजाना देश में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर से आप बिना पेट्रोल के मीलों लंबा सफर कर सकते हैं। लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे बड़ी खामी फिलहाल भारत में इसके पर्याप्त चार्जिंग स्टेशन का न होना है। ऐसे में पोर्टेबल स्कूटर इसका सबसे सही इलाज है। इस स्कूटर को आप बैग में रखकर बस, मेट्रो या कैब जैसे किसी पब्लिक व्हीकल में भी सफर कर सकते हैं। 

जी हां, ऐसा ही स्कूटर जापान में छात्रों ने तैयार किया है। यह स्कूटर आजकल सोशल मीडिया में भी जमकर वायरल हो रहा है। यह पोर्टबल ई स्कूटर मर्करी R4D रिसर्च ऑर्गनाइजेशन और टोक्यो यूनिवर्सिटी के छात्रों ने मिलकर तैयार किया है। आपको अब इस स्कूटर में हवा भरनी है और 5 मिनट के भीतर यह स्कूटर तैयार हो जाता है। इसकी हवा निकलने के बाद ये एक बैग में आ जाता है

इस स्कूटर का नाम है पोइमो

जापान में जिन ​छात्रों ने इस स्कूटर का अविष्कार किया है उन्होंने इसका नाम पोइमो दिया है। यह दुनिया का सबसे खास और सबसे छोटा ई—स्कूटर माना जा रहा है। रिसर्चर ने बताया है कि इस स्कूटर को थर्मोप्लास्टिक पॉलियूरेथेन और अलग होने वाले कई पुर्जों को मिलाकर बनाया गया है। इन पुर्जों में हैंडल, पहिये, बैटरी और मोटर हैं। जिन्हें जोड़कर आप सिर्फ 5 मिनट में सफर पर निकल सकते हैं। 

डिज्नी से प्रेरित है यह स्कूटर 

इसके निर्माता बताते हैं कि डिज्नी के एक कार्टून कैरेक्टर द्वारा बनाई गई स्कूटर से प्रेरित होकर यह पोर्टेबल स्कूटर तैयार किया गया है। यह खास तौर पर छोटी दूरी के लिए तैयार किया गया 

पार्किंग का नो झंझट

सबसे बड़ी बात यह है कि इस स्कूटर के साथ आपको पार्किंग की चिंता भी नहीं करनी होगी।  इसका भार सिर्फ 5.5 किलो का है।

Latest Business News