A
Hindi News पैसा ऑटो Hyundai की क्रेटा सहित सभी मॉडल की कारें 1 जनवरी से होंगी महंगी, इतना ज्यादा देना होगा दाम

Hyundai की क्रेटा सहित सभी मॉडल की कारें 1 जनवरी से होंगी महंगी, इतना ज्यादा देना होगा दाम

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने एक बयान में कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है।

मूल्य में बढ़ोतरी का असर साल 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा। - India TV Paisa Image Source : FILE मूल्य में बढ़ोतरी का असर साल 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा।

अगर आप Hyundai ब्रांड की कारों के फैन हैं और नए साल में अपनी पसंदीदा मॉडल खरीदना चाहते हैं तो अब आपको इसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को अपनी सभी मॉडलों की कीमत 1 जनवरी 2025 से बढ़ाने का ऐलान कर दिया है। कंपनी गाड़ियों की कीमतों में 25,000 रुपये तक की बढ़ोतरी करेगी। पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में कहा कि इनपुट लागत में वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और लॉजिस्टिक्स लागत में बढ़ोतरी के चलते कीमतों में वृद्धि जरूरी हो गई है।

असर साल 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा

खबर के मुताबिक, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के पूर्णकालिक निदेशक और मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि इनपुट लागत में लगातार वृद्धि के साथ, अब इस लागत वृद्धि का एक हिस्सा मामूली मूल्य समायोजन के जरिये पारित करना जरूरी हो गया है। उन्होंने कहा कि यह मूल्य बढ़ोतरी सभी मॉडलों पर की जाएगी। मूल्य में बढ़ोतरी का असर साल 2025 के सभी मॉडलों पर पड़ेगा। गर्ग ने कहा कि कंपनी ने हमेशा बढ़ती लागतों को यथासंभव कम से कम करने का प्रयास किया है, ताकि हमारे ग्राहकों पर कम से कम असर पड़े।

गाड़ी की कीमत की रेंज

वर्तमान में हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड अलग-अलग प्रकार की कारें बेचती है जिनकी कीमत ग्रैंड आई10 एनआईओएस के लिए 5.92 लाख रुपये से लेकर इलेक्ट्रिक वाहन आईओएनआईक्यू 5 के लिए 46.05 लाख रुपये तक है।

बीएमडब्ल्यू-मर्सिडीज पहले ही कर चुकी हैं ऐलान

जर्मनी की लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी बीएमडब्ल्यू की भारतीय यूनिट बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने सभी मॉडलों की कीमत जनवरी 2025 से तीन प्रतिशत तक बढ़ाने जा रही है। मर्सिडीज-बेंज ने इनपुट लागत में वृद्धि, मुद्रास्फीति के दबाव और उच्च परिचालन व्यय का हवाला देते हुए 1 जनवरी, 2025 से भारत में अपने सभी मॉडलों की कीमतों में तीन प्रतिशत तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की थी।

Latest Business News