देश की दूसरी सबसे बड़ी कार कंपनी हुंडई इंडिया मोटर्स की ओर से अपनी पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का एन लाइन वेरिएंट पेश किया है। हुंडई क्रेटा एन लाइन की एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये रखी गई है। इससे पहले कंपनी i20 एन लाइन और वैन्यू एन लाइन को बाजार में उतार चुकी है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन के दो वोरिएंट आएंगे। इसमें पहले वेरिएंट एन8 एमटी की एक्स शोरूम कीमत 16.82 लाख रुपये हैं। एन8 डीसीटी की एक्स शोरूम कीमत 18.32 लाख रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट एन10 एमटी की एक्स शोरूम कीमत 19.34 लाख रुपये और एन10 डीसीटी की एक्स शोरूम कीमत 20.29 लाख रुपये है।
हुंडई क्रेटा एन लाइन दिए गए ये खास फीचर
हुंडई क्रेटा एन लाइन में बेहतर सस्पेंशन, तेज हेडलाइट और अलग एग्जॉस्ट दिया गया है, जो कि इस गाड़ी के सपोर्टी लुक को बढ़ाता है। साथ ही इसमें नई ग्रिल दी गई। इसके अलावा अलग बंपर, लाल ब्रेक के कप्लर और स्किड प्लेट्स दी गई हैं।
इंटीरियर में है ये खास
कंपनी की ओर से इंटीरियर को सपोर्टी लुक देने के लिए रेड कलर के साथ ऑल-ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। इसके साथ ही 10.25 इंच का डिजिटल स्क्रीन दी गई है। ये एक कनेक्टेड कार है, जिसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कई अहम फीचर दिए गए हैं। इसमें ADAS भी दिया गया है और साथ ही कई मल्टीपल एयरबैग दिए गए हैं।
हुंडई क्रेटा एन लाइन 1.5 लीटर इंजन
हुंडई क्रेटा एन लाइन में 1.5 लीटर का टर्बोचार्जर इंजन दिया गया है। जो कि 158बीएचपी और 253एनएम का टॉर्क दिया गया है। वहीं, इसमें 7 स्पीड का डीसीटी गेयरबॉक्स दिया गया है।
Latest Business News