Download Pollution Certificate (PUC) online: देश में प्रदूषण को कम करने के लिए सभी गाड़ियों की जांच करवा कर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाना जरूरी है। इसके बगैर सड़क पर गाड़ी चलाने से हजारों रुपये का चालान हो सकता है। इसे आप अधिकतर पेट्रोल पंप के पास मौजूद पॉल्यूशन जांच केंद्र में बनवा सकते हैं। डिजिलॉकर के अलावा इसे ऑनलाइन वेबसाइट से भी डाउनलोड किया जा सकता है। अगर आप भी अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डाउनलोड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।
ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डाउनलोड करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
2017 से पहले रजिस्टर सभी गाड़ियों का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट 3 महीने पर रिन्यू करवाना जरूरी है। इसे पास हो जाने के बाद आप ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास चेचिस नंबर होना जरूरी है। इसे आप आरसी पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह गाड़ी की चेचिस के ऊपर भी दर्ज होता है। सिर्फ इतना ही नहीं ओनर नेम और गाड़ी का नंबर डालने के बाद आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकेंगे।
पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) क्या है
पेट्रोल और डीजल इंजन गाड़ियों से धुआं निकलने पर पर्यावरण प्रदूषण होता है। इसे कंट्रोल करने के लिए ही पीयूसी सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ती है। इस सर्टिफिकेट को बनवाते समय गाड़ी को फेल हो जाने के बाद आप वापस इसकी सर्विसिंग करवा कर टेस्ट करवा सकते हैं। जिन गाड़ियों से निकलने वाले धुएं हानिकारक नहीं होते हैं केवल वे लोग ही इसे ले सकते हैं। इसके अलावा इलेक्ट्रिक कार स्कूटर या फिर बाइक के लिए पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं पड़ती है।
ऑनलाइन पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) ऐसे डाउनलोड करें
1. अपनी गाड़ी का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2. पीयूसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए गूगल पर https://puc.parivahan.gov.in सर्च करें।
3. यहां आपको पॉल्यूशन सर्टिफिकेट (PUC) डाउनलोड करने के विकल्प देखने को मिलेंगे।
4. अब आप रजिस्ट्रेशन नंबर, चैसिस नंबर डालें। इसके बाद कैप्चा कोड डाल कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद PUC Detail पर टैप करें। पीयूसी सर्टिफिकेट ओपन होने के बाद एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
6. अब इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
Latest Business News