Car Air Filter: कार का एयर फिल्टर कैसे बदल सकते हैं, जानिए पूरे विस्तार से
कोई भी कार क्यों न हो, उनमें एयर फिल्टर होता ही है। एयर फिल्टर को समय- समय पर चेक कराना बहुत जरूरी है वरना कार कभी भी चलते चलते बंद हो सकती है।
हर कार चालक अपनी गाड़ी का बहुत अच्छे से ध्यान रखता है। फिर चाहे कार की सफाई की बात हो या समय समय पर मेंटेनेंस की। उन्हें अपनी गाड़ी के बारे में जानकारी होती है, लेकिन कार के अंदर मौजूद कॉम्पोनेंट्स के बारे में अधिक जानकारी नहीं होती है। इनकी जानकारी होना भी बहुत जरूरी है क्योंकि अगर रास्ते में कभी गाड़ी चलते चलते रुक जाए और आपको इसके बारे में नहीं पता है तो परेशानी हो सकती है। आज हम आपको कार के एक ऐसे कॉम्पोनेंट के बारे में बताएंगे जिसमें अक्सर परेशानी हो जाती है वो है एयर फील्टर।
कार में मौजूद एयर फीचर कम्बस्चन के लिए इंजन में जाने वाली हवा को छानने का काम करता है। अगर एयर फिल्टर लंबे समय तक काम करता है तो वो खराब हो जाता है। इसके बाद मैकेनिक के पास जाने की जरूरत पड़ती हैं। हालांकि कई बार आप मैकेनिक के पास नहीं जा सकते हैं, ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि एयर फिल्टर को कैसे चेक करते हैं।
कहां होता है एयर फिल्टर
कार का एयर फिल्टर चेक करने के लिए सबसे पहले कार का बोनट खोलकर फिल्टर या एयर क्लीनर असेंबली का पता लगाएं। पुरानी गाड़ियों में इंजन डिब्बे के ऊपर और पीछे गोल या अंडाकार आकार के होते हैं। वहीं नई गाड़ियों में ये काले प्लास्टिक स्क्वायर बॉक्स के शेप में होता है।
इसके बाद क्लीनर असेंबली के साइड में स्प्रिंग क्लिप को फ्लिप करके एयर फिल्टर बॉक्स से कवर हटाएं। इसके बाद आप फिल्टर को बॉक्स से बाहर निकालें।
फिल्टर को साफ करें
एयर फिल्टर निकालने के बाद उसे चेक करें। उसे देखें कि कहीं वो जला हुआ तो नहीं है या फिर टूटा-फूटा तो नहीं है। अगर ऐसा है तो इसे बदल दें। एयर फिल्टर को साफ करने के लिए कार वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसे सही से साफ करने के बाद वापस लगा लें। अगर एयर फिल्टर अधिक गंदा है और साफ नहीं हो रहा है तो एयर फिल्टर को चेंज कर दें। गाड़ी में नया एयर फिल्टर लगाने से पहले वैक्यूम क्लीनर से बॉक्स के आस पास के एरिया को क्लीन कर लें।