A
Hindi News पैसा ऑटो अपनी गाड़ी के लिए यूनिक या VIP नंबर कैसे बुक करें? यहां जानें पूरा प्रॉसेस

अपनी गाड़ी के लिए यूनिक या VIP नंबर कैसे बुक करें? यहां जानें पूरा प्रॉसेस

हालांकि, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि फैंसी वीआईपी नंबर प्लेट पाने के लिए प्रीमियम कीमत चुकानी पड़ती है।

VIP number - India TV Paisa Image Source : FILE यूनिक या VIP नंबर

देश में गाड़ियों की रिकॉर्ड बिक्री हो रही है। इनमें महंगी गाड़ियों की बड़ी हिस्सेदारी है। युवा वर्ग गाड़ियों को लेकर काफी पैशनेट है। वह नई गाड़ी की इंटीरियर से लेकर अपनी पसंद का नंबर लेने के लिए लाखों खर्च कर रहा है। इसलिए इन दिनों यूनिक या VIP की मांग तेजी से बढ़ी है। अगर आप भी नई गाड़ी खरीद रहे हैं और यूनिक या वीआईपी नंबर लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं इस पूरी प्रक्रिया का पूरा प्रॉसेस। आप इन स्टेप को फॉलो कर आसानी से अपनी पसंद का नंबर ले सकते हैं। 

हालांकि, आपके लिए यह जानना जरूरी है कि फैंसी वीआईपी नंबर प्लेट पाने के लिए प्रीमियम कीमत चुकानी पड़ती है। ये विशेष पंजीकरण नंबर अब क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) द्वारा आयोजित ई-नीलामी के माध्यम से दिए हैं, जहां व्यक्ति अपनी पसंदीदा नंबर प्लेट के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप सबसे ऊंची बोली लगाते हैं तो आपको एक फैंसी नंबर मिलेगा।

पंजीकरण शुल्क और अन्य शुल्क

अधिकांश मामलों में, किसी यूनिक नंबर लेने वाले को एक निश्चित रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होता है। एक बार जब किसी व्यक्ति को नंबर आवंटित हो जाता है, तो शेष राशि को एक निश्चित समय सीमा के भीतर आरटीओ को भुगतान करना होता है। ऐसा न करने पर आवेदन रद्द कर दिया जाता है। 

फैंसी या वीआईपी नंबर प्लेट प्राप्त करने के स्टेप 

कार, स्कूटर या मोटरसाइकिल के लिए कैसे लें यूनिक नंबर

  • स्टेप-1: सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) की वेबसाइट पर पब्लिक यूजर के रूप में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें।
  • स्टेप-2: एक अकाउंट बनाएं और लॉग इन करें।
  • स्टेप-3: अपना संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) चुनें और उपलब्ध सूची से अपना पसंदीदा फैंसी नंबर चुनें। आप अपने पसंदीदा अंक दर्ज करके किसी यूनिक या वीआईपी नंबर की उपलब्धता भी जांच सकते हैं। प्रत्येक यूनिक नंबर के लिए चार्ज प्रदर्शित किया जाता है।
  • स्टेप-4: रजिस्ट्रेशन चार्ज का भुगतान करें और अपना चुना हुआ नंबर रिजर्व करें।
  • स्टेप-5: अपनी पसंदीदा यूनिक नंबर प्लेट के लिए नीलामी में भाग लें। अपनी बोली दर्ज करें और प्रतिस्पर्धी बोलियों के लिए इसकी निगरानी करें। अगर आपकी बोली सबसे अधिक होगी तो आपको वह नंबर मिल जाएगा। 
  • स्टेप-6: ई-नीलामी के बाद, नंबर प्लेट को पाने के लिए भुगतान करें।
  • स्टेप-7: अलॉटमेंट नंबर को प्रिंट करें, जो आपके यूनिक या वीआईपी नंबर प्लेट के लिए है।

वीआईपी नंबर प्लेट की उपलब्धता ऑनलाइन ऐसे जांचें

  • स्टेप-1: MoRTH वेबसाइट पर जाएँं और पेज के नीचे ‘चॉइस नंबर’ बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-2: उपलब्ध नंबर देखने के लिए राज्य और संबंधित क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का चयन करें।
  • स्टेप-3: अगर खरीदारों के मन में कोई खास नंबर है, तो वे उपलब्धता जांचने के लिए उसे दर्ज कर सकते हैं।

Latest Business News