A
Hindi News पैसा ऑटो अपनी गाड़ी के लिए VIP Number लेने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अपनी गाड़ी के लिए VIP Number लेने के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

गाड़ियों में अब VIP Number लगवाना काफी आसान है।इसके लिए आरटीओ के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे भी VIP number 0001 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप अपनी गाड़ी के लिए VIP Number 0001 चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें।

Know how to apply for VIP number online- India TV Paisa Image Source : CANVA जानिए VIP नंबर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका

VIP number: अपनी गाड़ियों के लिए लोग सरल और काफी फैंसी नंबर लगवाना चाहते हैं। कई बड़े-बड़े सेलिब्रिटी इसके लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। इसे आम आदमी भी आराम से लगवा सकते हैं। क्या आप भी अपनी गाड़ी में VIP number लगवाना चाहते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही प्रक्रिया है। आप घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। जब एक ही VIP number को एक से अधिक लोग पसंद करते हैं तो इसकी बोली लगाई जाती है। इसमें जो सबसे ज्यादा पैसा देते हैं, वह इसे अपना बना सकते हैं। VIP number के लिए ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई।

VIP Number उपलब्ध है या नहीं ऐसे करें चेक

1. सभी राज्य में VIP Number नंबर लेने के लिए एक तरीका है। इसके लिए परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
2. यहां आपको सबसे ऊपर की तरफ होम पेज पर Search by Number देखने को मिलेंगे इस पर क्लिक कर दें।
3. इसके बाद आप के पास जिस राज्य का डॉक्यूमेंट है उसे सिलेक्ट कर नजदीकी आरटीओ को चुनें। 
4. अब कैप्चा कोड डालने के बाद अपने अनुसार कोई भी VIP Number सर्च करें।
5. Check Availability पर क्लिक कर उस नंबर के बारे में जानकारी मिल जाएगी। 

VIP Number के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन 

1. VIP Number के लिए रजिस्टर करना जरूरी है। इसके लिए parivahan.gov.in वेबसाइट पर विजिट कर फैंसी नंबर सेक्शन पर क्लिक करें।
2. इसमें लॉग इन कर रजिस्टर करें। इसके बाद मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर साइन अप कर लें।
3. अब मेन मेन्यू में user other services सेक्शन में search by number पर टैप करें। 
4. अब आप जिस नंबर को खरीदना चाहते हैं उसे सिलेक्ट कर E Auction पर क्लिक करें।
5. अब रजिस्टर बटन पर क्लिक कर एक फॉर्म भरने के बाद शुल्क अदा कर दें।

VIP Number के लिए ऐसे लगाएं बोली 

VIP Number लेने के लिए आप ऑनलाइन ऑक्शन में बोली लगा सकते हैं। इसके लिए परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें। इसके बाद ऑक्शन सर्विस में जाने पर आपको bidding process को फॉलो करना है। टाइमिंग के अनुसार आप अपने हिसाब से कोई भी अमाउंट देकर इसकी शुरुआत कर सकते हैं। अन्य लोग इस नंबर के लिए कितने रुपए खर्च करने के लिए तैयार है, इसे भी आप ऑनलाइन आसानी से ट्रैक कर सकते हैं।

Latest Business News