जापान की जानी-मानी कार कंपनी होंडा ने आज भारत में अमेज का नया मॉडल लॉन्च किया है। इस कार की शुरुआती कीमत सिर्फ 8 लाख रुपये है। वहीं, होंडा वित्त वर्ष 2026-27 तक एसयूवी सेगमेंट में 3 नये मॉडल उतारने की तैयारी भी कर रही है। कंपनी के एक टॉप अधिकारी ने बुधवार को यह बात कही है। होंडा कार्स इंडिया के चेयरमैन ताकुया त्सुमुरा ने कहा, ''कंपनी तेजी से बढ़ते एसयूवी मार्केट में अपनी मौजूदगी बढ़ाना चाहती है। फिलहाल कंपनी का केवल एक एसयूवी मॉडल 'एलिवेट' ही बाजार में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी दो अन्य मॉडल अमेज और सिटी की भी बिक्री करती है। हम वित्त वर्ष 2026-27 तक एसयूवी सेगमेंट में तीन नए मॉडल पेश करने की योजना बना रहे हैं।"
हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक दोनों ऑप्शन होंगे
उन्होंने आगे कहा, "नए मॉडलों में हाइब्रिड और बैटरी इलेक्ट्रिक दोनों ही विकल्प शामिल होंगे। स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल सेगमेंट अब इंडियन मार्केट में बिकने वाले करीब 40 लाख घरेलू यात्री वाहनों का 50 फीसदी से अधिक हिस्सा है। ऐसे में होंडा इंडियन मार्केट के अनुकूल एसयूवी मॉडलों का विकास जारी रखेगी।''
7.99 लाख रुपये से शुरू हो रहा अमेज का नया मॉडल
होंडा अमेज के थर्ड जेनरेशन मॉडल को लॉन्च करते हुए त्सुमुरा ने कहा, "नए वेरिएंट में इसकी कीमत 7.99 लाख रुपये से 10.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। यह मॉडल ‘मैनुअल’ और ‘ऑटोमैटिक’ दोनों वर्जन के साथ आता है। इसके जरिये कंपनी मारुति सुजुकी की डिजायर और हुंदै की ऑरा को चुनौती देना चाहेगी। अमेज ने हमेशा भारतीय ग्राहकों के दिलों में खास जगह बनाई है और यह नई पीढ़ी का मॉडल उनकी बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए हमारे कमिटमेट को दर्शाता है। हमें विश्वास है कि यह नई अमेज नए स्टैंडर्ड स्थापित करेगी और भारत में होंडा की विरासत को मजबूत करना जारी रखेगी।"
(पीटीआई के इनपुट के साथ)
Latest Business News