Honda New Bike Launch: होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया 15 मार्च को देश में एक नई 100cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी। यह होंडा की नई एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल होगी जो सीडी 110 ड्रीम से नीचे होगी। इसकी कीमत एक्स-शोरूम, नई दिल्ली 71,133 रुपये तय की गई है। माना जा रहा है कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर को टक्कर देने के लिए इसे लॉन्च कर रही है। यह मार्केट में कितना कारगर होती है, यह आने वाला समय तय करेगा, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर खूब चर्चा हो रही है। बड़ी बाइक्स को छोड़कर होंडा की मोटरसाइकिल लाइन-अप में सीडी 110 ड्रीम, लिवो, शाइन, एसपी125, यूनिकॉर्न, एक्स-ब्लेड, हॉर्नेट 2.0 और सीबी 200एक्स जैसे मॉडल शामिल हैं। कंपनी Dio, Activa, Activa 125 और Grazia 125 नाम से स्कूटर भी बेचती है।
इनके साथ होगा मुकाबला
नई होंडा 100 सीसी मोटरसाइकिल का मुकाबला हीरो एचएफ डीलक्स, हीरो स्प्लेंडर और बजाज प्लेटिना 100 से होगा। इंडस्ट्री बॉडी सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के हाल के आंकड़ों से पता चला है कि एंट्री-लेवल मोटरसाइकिल सेगमेंट (75cc से अधिक लेकिन 110cc से कम या उसके बराबर इंजन क्षमता वाले मॉडल) में घरेलू थोक वॉल्यूम 5.20% गिरकर 369,589 यूनिट हो गया है। जनवरी 2023 में एक साल पहले महीने में 389,870 यूनिट थी। होंडा की घरेलू दोपहिया बिक्री जनवरी 2023 में 11.75% घटकर 278,143 इकाई रह गई, जो पिछले साल इसी महीने में 315,196 इकाई थी।
कंपनी ने हाल ही में लॉन्च की है न्यू स्कूटर
कंपनी ने हाल ही में 2023 Honda Activa H-Smart को 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) में लॉन्च किया है। एक्टिवा एच-स्मार्ट एक होंडा स्मार्ट की के साथ आता है जिसके साथ मालिक स्कूटर का पता लगा सकता है, बिना किसी भौतिक कुंजी का उपयोग किए स्कूटर को लॉक और अनलॉक कर सकता है और बिना किसी भौतिक कुंजी का उपयोग किए इंजन शुरू कर सकता है। Honda Smart Key में एक इम्मोबिलाइज़र सिस्टम भी है, जो गैर-पंजीकृत कुंजी को इंजन शुरू करने से रोकता है।
ये भी पढ़ें: एक्सीडेंट से पहले अलर्ट करेगी Tata की हैरियर और सफारी, इन स्मार्ट फीचर्स के साथ गदर मचाने की है तैयारी
Latest Business News