होंडा कार्स इंडिया सितंबर से अपने वाहनों की कीमतें बढ़ाने जा रही है। कंपनी ने मंगलवार को कहा कि बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए उसने यह फैसला किया। कार कंपनी इस समय घरेलू बाजार में दो मॉडल-सिटी और अमेज़ बेचती है। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि वह गाड़ियों के दाम में कितनी बढ़ोतरी करेगी।
Image Source : Fileहोंडा अमेज
लगात बढ़ने के बाद कीमत बढ़ानी मजबूरी
होंडा कार्स इंडिया के उपाध्यक्ष (बिक्री और विपणन) कुणाल बहल ने कहा, ''हम जितना संभव हो सके, उतना लागत दबाव को वहन करने की कोशिश कर रहे हैं। बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से कम करने के लिए हम सितंबर से सिटी और अमेज की कीमतों को संशोधित करेंगे।'' उन्होंने कहा कि कंपनी फिलहाल यह फैसला कर रही है कि कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाए।
यह भी पढ़ें: Bank में नहीं है पैसा और Credit Card भी नहीं बनवाया, फिर भी कर सकते हैं खरीदारी, जानिए तरीका
Latest Business News