A
Hindi News पैसा ऑटो New Honda Amaze में आ रहे हैं कई शानदार फीचर्स, सेफ्टी भी होगी पक्की, लॉन्च से पहले जानिए खास बातें

New Honda Amaze में आ रहे हैं कई शानदार फीचर्स, सेफ्टी भी होगी पक्की, लॉन्च से पहले जानिए खास बातें

नई होंडा अमेज में ADAS भी दिया जा सकता है। अगर इस कार में ADAS आता है, तो यह अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें यह सेफ्टी फीचर दिया जा रहा है।

होंडा अमेज- India TV Paisa Image Source : FILE होंडा अमेज

चंद दिनों बाद यानी 4 दिसंबर 2024 को होंडा भारतीय बाजार में Amaze 2024 लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स सामने आ गये हैं। साथ ही इसकी अनौपचारिक तौर पर बुकिंग भी शुरू हो गई है। कुछ डीलर्स इस कार के लिये बुकिंग ले रहे हैं। हालांकि, कंपनी द्वारा अभी बुकिंग शुरू नहीं की गई है। यह एक कॉम्पैक्ट सेडान कार है। मारुति डिजायर 2024 के लॉन्च के करीब 1 महीने बाद आ रही इस होंडा अमेज को लेकर कस्टमर्स काफी एक्साइटेड हैं।

क्या है खास?

होंडा अमेज 2024 में फ्रंट ग्रिल और बंपर को भी बदला गया है। यह डबल बीम वाली एलईडी लाइट्स के साथ आ रही है। साइड व्यू मिरर के डिजाइन को शॉर्प किया गया है। नया डैशबोर्ड दिया गया है। इसमें डिजिटल एसी पैनल दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कार में स्टेयरिंग पर क्रूज कंट्रोल समेत कई दूसरे फीचर्स दिये गए हैं। नई अमेज में आपको मैनुअल के अलावा ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलेगा। कंपनी इस कार को पेट्रोल के साथ ही सीएनजी में भी लॉन्च कर रही है। इस कार को सिंगल-पेन सनरूफ के साथ उतारा जा सकता है। कंपनी इस कार में अपनी एलिवेट एसयूवी से 10 फीचर्स शामिल कर सकती है।

हाई क्लास सेफ्टी फीचर्स

नई होंडा अमेज में ADAS भी दिया जा सकता है। अगर इस कार में ADAS आता है, तो यह अपने सेगमेंट की पहली कार होगी, जिसमें यह सेफ्टी फीचर दिया जा रहा है। इस कार में कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिये जा रहे हैं। यह कार 6 एयरबैग्स के साथ आएगी। 4 दिसंबर को लॉन्चिंग के बाद इस कार के लिए टेस्ट ड्राइव को शुरू कर दिया जाएगा।

किससे है मुकाबला

इंडियन मार्केट में होंडा अमेज की एंट्री साल 2013 में हुई थी। इसके बाद 2018 में इसका सेकेंड जेनरेशन मॉडल लॉन्च किया गया था। अब इस कार का थर्ड जेनरेशन मॉडल आ रहा है। इस कार का मुकाबला हुंडई ऑरा, मारुति डिजायर, टाटा टिगोर जैसी कारों से होगा।

Latest Business News