जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा की भारतीय सब्सिडरी कंपनी होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया जल्द ही भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक व्हीकल पेश करने जा रही है। होंडा का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 27 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। इस स्कूटर के नाम की आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। हालांकि, इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों का मानना है कि ये होंडा के लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन हो सकता है। भारत में अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने से पहले कंपनी एक शानदार टीजर के जरिए इसे प्रोमोट कर रही है।
एक बार फुल चार्ज होने पर कितने किमी चलेगा होंडा का स्कूटर
कंपनी द्वारा दिखाए गए टीजर के जरिए स्कूटर के डिजाइन, फीचर्स समेत कई अहम जानकारियां मिल गई हैं। स्कूटर के टीजर से ही इसकी रेंज के बारे में मालूम चल गया है। होंडा का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2 राइड मोड- स्टैंडर्ड और स्पोर्ट होंगे। स्टैंडर्ड मोड में ये स्कूटर सिंगल चार्ज पर 104 किमी की रेंज देगी। यानी एक बार फुल चार्ज होने पर ये स्कूटर स्टैंडर्ड मोड में 104 किमी चलेगा। हालांकि, स्पोर्ट मोड में ज्यादा स्कूटर ज्यादा पावर की खपत करेगा, जिसकी वजह से इसकी रेंज काफी कम हो सकती है।
क्या हो सकती है इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत
स्कूटर का मीटर बाकी इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरह पूरी तरह से डिजिटल होगा, जो राइडर्स के स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट हो सकेगा। कंपनी द्वारा पेश किए गए पिछले टीजर में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के हेडलैंप और सीट की झलक दिखाई गई थी और ऐसा माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद ये अपनी प्रतिद्वंद्वी कंपनियों को जबरदस्त टक्कर देने वाला है। फिलहाल, भारत के इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक, एथर, टीवीएस, हीरो और बजाज की बड़ी हिस्सेदारी है। बाजार अनुमान के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1.00 से 1.20 लाख रुपये तक हो सकती है।
Latest Business News