नयी दिल्ली। शीर्ष दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने शुक्रवार को अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में अपनी प्रमुख डीलरशिप खोलने के साथ देश में अपने कारोबार के विस्तार की घोषणा की। कंपनी गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना के साथ साझेदारी में प्रमुख डीलरशिप शुरू कर रही है। गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना (जीएमए) हीरो मोटोकॉर्प के उत्पादों के लिए सभी कारोबारी परिचालन का तेजी से विस्तार करने के लिए नए निवेश करेगी।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि इससे क्षेत्र में लगभग 500 नये रोजगार अवसरों के सृजन की उम्मीद है। हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (वैश्विक कारोबार) संजय भान ने कहा, "हम अर्जेंटीना में अपने कारोबार का तेजी से विस्तार कर खुश हैं। अक्टूबर में गिलेरा मोटर्स अर्जेंटीना के साथ अपने नए जुड़ाव की घोषणा के बाद से हमने पहले ही महत्वपूर्ण प्रगति की है।"
लॉन्च हुआ बाउंस इनफिनिटी का ई-स्कूटर
इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में आज बाउंस इनफिनिटी स्कूटर ने भी एंट्री मार ली है। बेंगलुरु में आज बाउंस इनफिनिटी ने नया ई-स्कूटर लॉन्च किया है। कम्पनी के मुताबिक अगले साल मार्च से यह स्कूटर देश भर में उपलब्ध होगा। लॉन्चिंग के साथ की कंपनी ने स्कूटर की बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक मात्र 499 रुपये देकर कम्पनी की वेब साइट पर स्कूटर की बुकिंग कर सकते हैं। कम्पनी के को फाउण्डर और CEO विवेकानंद हल्लेकेरे ने बताया कि इस स्कूटर को भारतीय उपभोक्ता की हर जरूरत के ध्यान में रखकर बनाया गया है। दिल्ली में इसकी एक्स शो रूम कीमत 68999 रखी गयी है जो बाकी इलेक्ट्रिकल स्कूटरों के मुकाबले काफी किफायती है।
Latest Business News