देश में लग्जरी कार की रिकॉर्ड ब्रिकी हो रही है। दुनिया की तमाम महंगी कार बनाने वाली कंपनियां जिनमें ऑडी, बीएमडब्ल्यू, मसर्डिज जैसी कंपनियां भी शामिल हैं जो भारतीय बाजार में रिकॉर्ड गाड़ियों की बिक्री कर रही हैं। भारतीय बाजार में करोड़ों की कार की बढ़ी मांग को देखते हुए लग्जरी स्पोर्ट्स कार निर्माता कंपनी लैंबोर्गिनी ने देश में 4.14 करोड़ रुपये कीमत की सुपर कार उरूस एस लाॅन्च की है। आइए, जानते हैं इस कार के फीचर्स और खूबियां।
आपको बता दें कि लैंबोर्गिनी उरूस एस में 4.0-लीटर ट्विन टर्बो वी8 यूरो6 इंजन लगा हुआ है जो 657 बीएचपी का पावर और 850 एनएन का टर्क जनरेट करता है।
Image Source : lamborghiniलैंबोर्गिनी उरूस एस lamborghini
इस कार की टाॅप स्पीड 350 किमी है। यह सिर्फ 3.5 सेंकेड में 100 किमी की स्पीड पकड़ लेती है।
Image Source : lamborghiniलैंबोर्गिनी उरूस एस lamborghini
इसमें 8-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स सभी पहियों को पावर देता है।
Image Source : lamborghiniलैंबोर्गिनी उरूस एस lamborghini
इस सुपर कार में 6 ड्राविंग मोड मिलते हैं।
Image Source : lamborghiniलैंबोर्गिनी उरूस एस lamborghini
गाड़ी का वजन हल्का रखने के लिए इसका निर्माण एल्युमिनियम और कंपोजिट मटेरियल से किया गया है।
Image Source : lamborghiniलैंबोर्गिनी उरूस एस lamborghini
Latest Business News