कार खरीदते समय फ्यूल एक बड़ा मसला होता है। हर कोई बेहतर माइलेज चाहता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो पेट्रोल पर ही गाड़ी चलाना चाहते हैं तो कुछ लोग फ्यूल की लागत कम करने के मकसद से सीएनजी पर भी कार चलाना चाहते हैं। दोनों ही फ्यूल पर कार चलाने की लागत की बात करें तो दोनों ही काफी अलग हैं। अगर आपने सीएनजी कार ली है तो दोनों फ्यूल पर महीने की लागत का अंदाजा आप हमारे इस कैलकुलेशन से आसानी से लगा सकते हैं। आइए, हम यहां हर रोज 50 किलोमीटर कार चलाने के आधार पर महीने में फ्यूल के खर्च को समझ लेते हैं और उनके बीच खर्च का अंतर भी जान लेते हैं।
पेट्रोल पर चलाने पर महीने का खर्च
अगर आप हर रोज पेट्रोल पर अपनी कार चलाते हैं तो इसे एक कैलकुलेशन से समझ सकते हैं। मान लीजिए आपकी कार पेट्रोल पर 15 किलोमीटर का माइलेज देती है। आपके शहर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत ₹103.44 है। तो इस हिसाब से एक दिन में 50 किलोमीटर का सफर तय करने में आपको कुल 3.3 लीटर पेट्रोल की जरूरत पड़ेगी। यानी प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत के हिसाब से आपको एक दिन का खर्च कैलकुलेशन के मुताबिक, ₹342.99 बैठता है। यानी एक महीने (30 दिन) में आपका पेट्रोल खर्च ₹10,289.70 आएगा।
सीएनजी पर चलाने पर महीने का खर्च
अब अगर आप अपनी कार को हर रोज सीएनजी पर चलाते हैं तो भी इसे कैलकुलेशन से समझ सकते हैं। एमजीऑटोगैस फ्यूल कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपकी वही कार सीएनजी पर 24.75 किलोमीटर का माइलेज देती है और आपके शहर में एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत ₹75 है तो कैलकुलेट करें तो आपको एक दिन में 50 किलोमीटर जाने में 2.02 किलोग्राम सीएनजी की जरूरत पड़ेगी। यानी सीएनजी की कीमत के हिसाब से आपको एक दिन में कार चलाने का खर्च ₹151.50 बैठता है। यानी एक महीने में सीएनजी खर्च ₹4545 होगा।
कुल मिलाकर सीएनजी पर है बड़ी बचत
कैलकुलेशन से साफ हो जाता है कि फ्यूल पर एक महीने के खर्च में पेट्रोल और सीएनजी की लागत काफी बड़ा अंतर है। कुल मिलाकर सीएनजी से कार चलाने पर एक महीने में आपके ₹5744.70 की बचत हो जाती है। सीएनजी से कार चलाने का फायदा यह है कि आप प्रदूषण कम करने में अपना योगदान भी दे देते हैं।
Latest Business News