A
Hindi News पैसा ऑटो Fastag KYC अपडेट नहीं हुई? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, 31 जनवरी से पहले कर लें यह काम

Fastag KYC अपडेट नहीं हुई? जानिए स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस, 31 जनवरी से पहले कर लें यह काम

Fastag kyc kaise kare : फास्टैग का केवाईसी अपडेट कराने के लिए आखिरी तारीख 31 जनवरी है। अगर इस डेडलाइन तक आपके फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं हुई, तो यह निष्क्रिय हो जाएगा।

फास्टैग केवाईसी अपडेट- India TV Paisa Image Source : FILE फास्टैग केवाईसी अपडेट

How to Update fastag kyc : अगर अभी तक भी आपने अपने फास्टैग की केवाईसी नहीं कराई है, तो जल्द से जल्द करा लें। बिना केवाईसी वाले फास्टैग 31 जनवरी के बाद ब्लैकलिस्ट या निष्क्रिय कर दिये जाएंगे। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यह फैसला लिया है। इसलिए, असुविधा से बचने के लिए आप यह सुनिश्चित कर लें कि आपके फास्टैग का केवाईसी अपडेट हो। इसका उद्देश्य कई वाहनों के लिए सिंगल फास्टैग का उपयोग करने या किसी विशेष वाहन से कई फास्टैग को जोड़ने के यूजर बिहेवियर पर रोक लगानी है। 

इस तरह अपडेट करें अपने फास्टैग की केवाईसी

  • बैंक-लिंक्ड फास्टैग वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉग इन करें और ओटीपी दर्ज करें।
  • माय प्रोफाइल सेक्शन पर जाएं और केवाईसी टैब पर क्लिक करें।
  • एड्रेस प्रूफ जैसी आवश्यक डिटेल भरने के बाद सबमिट कर दें। इस तरह केवाईसी पूरी हो जाएगी। अब केवाईसी पेज पर आपका केवाईसी स्टेटस दिखाई देगा।

फास्टैग स्टेटस कैसे चेक करें?

  • आप fastag.ihmcl.com पर जाकर फास्टैग स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • वेब पेज खुलने पर आपको वेबसाइट के ऊपरी दाएं भाग में लॉगिन टैब पर क्लिक करना होगा।
  • लॉग इन करने के लिए आपको ओटीपी के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर देना होगा।
  • लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड पर माय प्रोफाइल सेक्शन पर क्लिक करें।
  • माय प्रोफाइल सेक्शन में आपको अपने फास्टैग का केवाईसी स्टेटस और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान जमा किए गए प्रोफाइल विवरण भी मिलेंगे।
  • आप अपने बैंक की वेबसाइट से भी यह कर सकते हैं।

FAStag KYC के लिए जरूरी दस्तावेज

  • वाहन का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
  • आईडी प्रूफ
  • एड्रेस प्रूफ
  • एक पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी और एड्रेस प्रूफ के लिए पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पैन कार्ड का उपयोग किया जा सकता है।

Latest Business News