A
Hindi News पैसा ऑटो इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने नवंबर में खुदरा बिक्री में मचाया धमाल, 25.5% बढ़कर इतने यूनिट पर जा पहुंचीं

इलेक्ट्रिक गाड़ियों ने नवंबर में खुदरा बिक्री में मचाया धमाल, 25.5% बढ़कर इतने यूनिट पर जा पहुंचीं

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.82 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 91,243 यूनिट रही, जो नवंबर, 2022 में 76,791 यूनिट थी। ई-बस की खुदरा बिक्री नवंबर, 2023 में 162 प्रतिशत वृद्धि के साथ 533 यूनिट रही।

ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल भारत में तमाम इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल पेश किए हैं। - India TV Paisa Image Source : REUTERS ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल भारत में तमाम इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल पेश किए हैं।

फेस्टिवल के दम पर नवंबर महीने में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (ईवी) की बिक्री शानदार रही। ईवी की बिक्री (पैसेंजर्स और कॉमर्शियल) नवंबर में 25.5 प्रतिशत बढ़कर 1,52,606 यूनिट रही है। वाहन डीलर संघ के महासंघ (फाडा) ने गुरुवार को आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी। भाषा की खबर के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में कुल इलेक्ट्रिक व्हीकल्स खुदरा बिक्री 1,21,596 यूनिट रही थी।

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री 91,243 यूनिट रही

खबर के मुताबिक, इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.82 प्रतिशत ग्रोथ के साथ 91,243 यूनिट रही, जो नवंबर, 2022 में 76,791 यूनिट थी। आंकड़ों के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक तिपहिया वाहनों की बिक्री आलोच्य माह में 32.37 प्रतिशत बढ़कर 53,766 यूनिट रही, जो 2022 में समान माह में 40,619 यूनिट रही थी। इलेक्ट्रिक यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री समीक्षाधीन माह में 77.35 प्रतिशत वृद्धि के साथ 7,064 यूनिट रही, जो नवंबर, 2022 में 3,983 यूनिट थी।

इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर फोकस

इलेक्ट्रिक कॉमर्शियल बस (ई-बस) की खुदरा बिक्री नवंबर, 2023 में 162 प्रतिशत वृद्धि के साथ 533 यूनिट रही, जो पिछले साल समान माह में 203 यूनिट रही थी। सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों के इस्तेमाल पर फोकस कर रही है। वह कंपनियों को फेम स्कीम के तहत मैनुफैक्चरिंग में सब्सिडी दे रही है तो ग्राहकों को भी सब्सिडी का लाभ मिल रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में ईवी सेल्स में 20% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।

तमाम ऑटोमोबाइल कंपनियों ने इस साल भारत में तमाम इलेक्ट्रिक वाहनों के मॉडल पेश किए हैं। इसमें इलेक्ट्रिक टू व्हीकल्स से लेकर लग्जरी इलेक्ट्रिक कार के मॉडल लॉन्च किए गए। कंपनियां ज्यादा फुल चार्ज में ज्यादा रेंज वाली गाड़ियों पर खास तौर पर फोकस कर रही हैं।

Latest Business News