देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है। सरकार की फेम 2 स्कीमत के चलते देश में कई नई स्टार्टअप कंपनियां इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मार्केट में एंट्री ले रही हैं। देश में इन स्कूटर की मांग भी काफी अधिक है। जिसके चलते कंपनियां अपने मौजूदा उत्पादन को बढ़ाने के लिए नए प्लांट स्थापित कर रही हैं। इसके अलावा कंपनियों का फोकस कीमत कम करते हुए तकनीक के क्षेत्र में महारथ हासिल करने पर है। देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के क्षेत्र से प्रोडक्ट लॉन्च, अपकमिंग प्रोडक्ट और नए प्लांट सहित तीन बड़ी घोषणाएं हुई हैं, आइए जानते हैं इनके बारे में।
ईवीट्रिक ने उतारी पहली ई बाइक
पुणे की ईवी कंपनी ईवीट्रिक मोटर्स ने अपनी पहली मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। इसकी शोरूम कीमत 1.60 लाख रुपये है। कंपनी ने 22 जून से 5,000 रुपये के पेमेंट के साथ ई-बाइक - ईवीट्रिक राइज के लिए बुकिंग शुरू की है। कंपनी के मुताबिक एक बार चार्ज करने पर यह 110 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर सकती है। ईवीट्रिक इससे पहले तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर -एक्सिस, राइड और माइटी लॉन्च कर चुकी हैं।
एलिसियम ऑटोमोटिव्स पेश करेगी EV रेंज
दूसरी घोषणा संयुक्त अरब अमीरात स्थित मेटा4 समूह की वाहन इकाई एलिसियम ऑटोमोटिव्स की ओर से हैं ।कंपनी ने भारत में इलेक्ट्रिक दोपहिया ब्रांड 'ईवीयम' को पेश करने की घोषणा की है। कंपनी एक महीने के भीतर तीन 'मेड-इन-इंडिया' ई-स्कूटर लॉन्च करने की योजना बना रही है।
ओकिनावा लगाएगी नया प्लांट
ई स्कूटर कंपनी ओकिनावा ऑटोटेक राजस्थान के करौली में एक नए विनिर्माण संयंत्र की स्थापना करेगी। इसके लिए वह 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। ओकिनावा ऑटोटेक ने एक बयान में कहा कि 30 एकड़ भूमि पर बनाए जाने वाले कारखाने की सालाना उत्पादन क्षमता 10 लाख इकाइयों की होगी और वहां अक्टूबर 2023 से परिचालन पूरी तरह से शुरू हो जाएगा। कंपनी ने कहा कि इस संयंत्र से 5,000 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। यह कंपनी का तीसरा संयंत्र होगा, इसके अलावा दो कारखाने राजस्थान के अलवर में हैं।
Latest Business News