साल 2023 में सड़कों पर इलेक्ट्रिक कारों का होगा जलवा, महिंद्रा से लेकर टाटा उतारेगी दमदार गाड़ियां
देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति भी अपने इलेक्ट्रिक कार का कॉनसेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो में शो-केस करेगी।
साल 2323 इलेक्ट्रिक कारों के नाम होने वाला है। दरअसल, घरेलू कंपनी टाटा, महिंद्रा समेत कई विदेशी कंपनियां देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक गाड़ियों की मांग को देखते हुए नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने जा रही है। देश की सबसे बड़ी वाहन कंपनी मारुति भी अपने इलेक्ट्रिक कार का कॉनसेप्ट मॉडल ऑटो एक्सपो में शो-केस करेगी। अगर कीमत की बात करें नई लॉन्च होने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों की कीमत 10 लाख से शुरू होगी। तो आइए, जानते हैं कि नए साल में कौन-कौन सी इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करेंगी।
Mahindra XUV400EV
महिंद्रा एक्सयूवी400 ईवी को जनवरी में लॉन्च करेगी। जनवरी 2023 में कीमत की घोषणा की जाएगी। इसमें 39.4kWh बैटरी पैक है जो 150PS और 350Nm का उत्पादन करता है सिंगल चाज्र में यह 456km की दूरी तय करेगी। इसकी कीमत 17 से 20 लाख रुपए हो सकती है।
Hyundai ioniq 5EV
नए साल में हुंडई मोटर इंडिया आयनिक इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने जा रही है। हुंडई की भारतीय बाजार में दूसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी होगी। इसमें 72.8 kWh लिथियम आयन बैटरी पैक है। सिंगल चार्ज में यह दमदार एसयूवी 480 किलोमटीर की दूरी तय करेगी। इस एसयूवी की कीमत 45 से 55 लाख रुपए हो सकती है।
Tata Altroz EV
टाटा मोटर्स नए साल में Tata Altroz EV लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि यह मौजूद मॉडल के तुलना में थोड़ी हल्की और बड़ी होगी। इस कार में जिपट्रॉन हाई वोल्टेज टेकनोलॉजी का इस्तेमाल होगा। इसकी रेंज 250 से 300 किलोमीटर है। टाटा अल्ट्रोज हैचबैक मॉडल लाइनअप की कीमत 14 लाख हो सकती है।
Citroen eC3
जनवरी 2023 में सिट्रोएन की eC3 मॉडल लॉन्च हो सकती है। इस ईवी की कीमत 10 लाख रुपये से 12 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इलेक्ट्रिक वर्जन eC3 कार में फ्रंट फेंडर पर चार्जिंग पोर्ट दिया गया होगा। सिट्रोएन की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में 3.3kW ऑनबोर्ड एसी चार्जर भी मिल सकती है।
MG Air EV
MG भारत में अपनी एंट्री-लेवल EV Air EV पेशकश पेश करेगी। Air EV भी ऑटो एक्सपो 2023 में MG की लाइनअप का हिस्सा होगी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, Air EV को दो बैटरी पैक विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। इसकी कीमत 10 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
Audi Q8 e-tron
नए साल में Audi Q8 e-tron लॉन्च होगी। इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये से 1.25 करोड़ रुपये के बीच होने की उम्मीद है। सूत्रों के दावे के मुताबिक Audi Q8 e-tron कार सिंगल चार्ज पर 505-600 किलोमीटर रेंज देगी। इस कार में दो तरह की बैटरी 89kW और 104kWh चुनने का विकल्प मिल सकता है।
BMW IX1
नए साल में बीएमडब्ल्यू कंपनी आईएक्स 1 के नाम से इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी। इसकी रेंज 438 किलोमीटर है। इस प्रीमियम इलेक्ट्रिक एसयूवी की कीमत 60 से 65 लाख रुपए हो सकती है।