A
Hindi News पैसा ऑटो देश में फुल पिकअप में गाड़ियों की मांग, जून महीने में कारों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर और तिपहिया भी पीछे नहीं

देश में फुल पिकअप में गाड़ियों की मांग, जून महीने में कारों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़ी, टू-व्हीलर और तिपहिया भी पीछे नहीं

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 9,95,974 इकाई हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,10,495 इकाई थी।

गाड़ियों की मांग- India TV Paisa Image Source : ANI गाड़ियों की मांग

देश में कार, टू-व्हीलर और तिपहिया वाहनों की मांग जबरदस्त बनी हुई है। इसके चलते घरेल बाजार में गाड़ियों की थोक बिक्री में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स सियाम (SIAM) की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जून में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 3,27,487 इकाई हो गई। सियाम ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि मल्टी यूटिलिटी वाहनों की अच्छी मांग बनी हुई है। आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में डीलरों को 3,20,985 यात्री वाहन भेजे गए थे। सियाम ने कहा कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 13,30,826 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 13,08,764 इकाई थी। 

कार की बिक्री में बड़ा उछाल 

आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल-जून तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 9,95,974 इकाई हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,10,495 इकाई थी। जून तिमाही में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 11 प्रतिशत बढ़कर 41,40,964 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले की इसी अवधि में यह 37,24,533 इकाई थी। दूसरी ओर वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री घटकर 2,17,046 इकाई रह गई। वाहन क्षेत्र के जानकारों का कहना है कि ऑटो कंपनियां एक से बढ़कर मॉडल उतार रहीं हैं। इससे आने वाले समय में गाड़ियों की मांग और बढ़ सकती है। त्योहारी सीजन में इस बार ऑटो कंपनियों को अच्छी बिक्री की उम्मीद है। 

तिपहिया वाहनों की बिक्री बढ़कर दो गुना

बयान के मुताबिक समीक्षाधीन माह में तिपहिया वाहनों की कुल बिक्री लगभग दो गुना बढ़कर 53,019 इकाई हो गई, जबकि जून 2022 में यह 26,701 इकाई थी। सियाम के अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने कहा, ''कुल मिलाकर यात्री वाहनों, दोपहिया और तिपहिया वाहनों की बिक्री 2023-24 की पहली तिमाही में अच्छी रही है, हालांकि कुछ उप-खंडों में सालाना आधार पर मामूली गिरावट हुई।'' उन्होंने कहा कि बेहतर मानसून और महंगाई कम होने की उम्मीदों के साथ उद्योग को बिक्री में वृद्धि की उम्मीद है, हालांकि ऊंची ब्याज दरें चिंता का विषय बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें: महंगाई कहां! देश में डेढ़ करोड़ से अधिक कीमत की गाड़ी खरीदने की होड़, बिक्री में रिकॉर्ड 54% का उछाल

Latest Business News