Feb Auto Sales: कार बाजार में टाटा और महिंद्रा की जमी धाक, लेकिन मारुति, हुंडई और होंडा ने खोई चमक
टाटा मोटर्स की सेल्स फरवरी में 27 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं एक्सयूवी 700 की जबर्दस्त मांग के बीच महिंद्रा की बिक्री में 89 प्रतिशत का उछाल आया है
भारतीय कार बाजार में टाटा और महिंद्रा जैसी देसी कंपनियों ने हुंडइ्र और होंडा जैसी कंपनियों की चमक फीकी कर दी है। फरवरी में आए सेल्स आंकड़ों में दोनों ही कंपनियों की बिक्री में जोरदार इजाफा देखने को मिला है। अल्ट्रॉस, पंच और हैरियर की जोरदार बिक्री के बीच टाटा मोटर्स की सेल्स फरवरी में 27 प्रतिशत बढ़ी है। वहीं एक्सयूवी 700 की जबर्दस्त मांग के बीच महिंद्रा की बिक्री में 89 प्रतिशत का उछाल आया है।
लेकिन देश की सबसे बड़ी पैसेंजर का कंपनी मारुति सुजुकी के लिए फरवरी का महीना भी मायूसी भरा रहा। इसके अलावा हुंडई मोटर्स, होंडा कार्स तथा अशोक लीलेंड की सेल्स में भी फरवरी महीेने में गिरावट आई है।
टाटा मोटर्स ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 27 प्रतिशत बढ़कर 73,875 इकाई हो गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में 58,366 इकाइयों को डीलरों के पास भेजा। ऑटो कंपनी ने कहा कि पिछले महीने घरेलू बाजार में उसकी यात्री वाहनों की बिक्री 47 प्रतिशत बढ़कर 39,981 इकाई हो गई, जो पिछले साल इसी महीने में 27,225 इकाई थी। समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 33,894 इकाई हो गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 31,141 इकाई थी।
मारुति की थोक बिक्री घटी
देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की फरवरी में थोक बिक्री मामूली रूप से घटकर 1,64,056 इकाई रही। मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल इसी महीने उसने 1,64,469 वाहन बेचे थे। पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री 8.46 प्रतिशत घटकर 1,40,035 इकाई रही। एक साल पहले फरवरी 2021 में यह 1,52,983 इकाई थी।
हुंडई की सेल 14 फीसदी घटी
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को कहा कि फरवरी में उसकी कुल बिक्री सालाना आधार पर 14 प्रतिशत घटकर 53,159 इकाई रह गई। हुंडई मोटर इंडिया ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 61,800 इकाइयां बेची थीं। समीक्षाधीन माह में घरेलू बिक्री सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत घटकर 44,050 इकाई रह गई।
टोयोटा की सेल घटी
टोयोटा किर्लोस्कर की थोक बिक्री फरवरी में 38 प्रतिशत घटकर 8,745 इकाई रह गई। कंपनी ने फरवरी 2021 में घरेलू बाजार में डीलरों को 14,075 इकाइयां भेजी थीं।
निसान की सेल में वृद्धि
निसान इंडिया की कुल थोक बिक्री फरवरी में 57 प्रतिशत बढ़कर 6,662 इकाई हो गई। कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 2,456 इकाइयों की बिक्री की और 4,206 इकाइयों का निर्यात किया। ऑटो विनिर्माता ने पिछले साल इसी महीने में 4,244 इकाइयों की थोक बिक्री की थी।
होंडा कार्स की सेल 23 प्रतिशत घटी
होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में थोक बिक्री फरवरी 2022 के दौरान 23 प्रतिशत घटकर 7,187 इकाई रही। इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में कंपनी ने 9,324 इकाइयों की बिक्री की थी वही कंपनी का निर्यात पिछले महीने बढ़कर 2,337 इकाई पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वर्ष के इसी महीने में 987 इकाई था।
स्कॉडा की सेल 5 गुना बढ़ी
स्कोडा ऑटो ने बताया कि फरवरी में उसकी बिक्री में पांच गुना से अधिक की वृद्धि हुई और यह 4,503 इकाई रही। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 853 इकाइयां बेची थीं। स्कोडा ऑटो इंडिया ने एक बयान में कहा कि फरवरी 2022 की बिक्री में मुख्य रूप से कुशाक एसयूवी का योगदान था।
एमजी की सेल बढ़ी
एमजी मोटर इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सालाना आधार पर पांच प्रतिशत बढ़कर फरवरी 2022 में 4,528 इकाई हो गई, जो फरवरी 2021 में 4,329 इकाई थी।