A
Hindi News पैसा ऑटो कार सर्विस कराने के बाद खुद से चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं हो पाएंगे ठगी के शिकार

कार सर्विस कराने के बाद खुद से चेक कर लें ये 5 चीजें, नहीं हो पाएंगे ठगी के शिकार

समय पर कार की सर्विस कराना बेहद जरूरी होता है। अगर आप भी अपने कार को सर्विसिंग के लिए ले जा रहे हैं तो उसके सर्विस होने के बाद इन 5 बातों की जांच कर लें।

कार सर्विस- India TV Paisa Image Source : FILE कार सर्विस

अपनी कार को खराब होने से बचाने के लिए उसकी सर्विसिंग करवाना जरूरी होता है। उसके लिए आप एक भरोसेमंद सर्विस सेंटर में जाते हैं, ताकि आपको कोई नुकसान नहीं उठाना पड़े। क्या कभी आपने सोचा है कि इन सब के बावजूद भी कई बार आपको मैकेनिक उल्लु बना देता है। ऐसे में आपको पहले से ये पता होना जरूरी हो जाता है कि कार की सर्विसिंग के बाद से किन बातों का ध्यान दिया जाना चाहिए। आज हम इसी पर बात करने वाले हैं।

बिल की करें जांच

जब आप किसी मैकेनिक के पास अपनी कार की सर्विसिंग कराते हैं तो वह उसमें इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं के लिए एक चार्ज करता है, जिसका वह बाद में एक बिल में जिक्र करता है। जितना का बिल होता है आपको उतनी राशि का भुगतान करना होता है। आप बिल लेते वक्त इस बात की जानकारी ले लें कि कहीं किसी अतिरिक्त चीज का भी तो बिल उसके द्वारा नहीं बना दिया गया है? अगर हां तो उसे माइनस करा लें।

इंजन ऑयल

इंजन किसी भी वाहन का सबसे जरूरी पार्ट होता है और उसे चलाने के लिए उसमें तेल की जरूरत पड़ती है। इंजन ऑयल को आवश्यकता के अनुसार टॉप अप या रिप्लेस किया जाता है। इसलिए सर्विसिंग के बाद तेल की जांच करें कि कहीं आपकी कार में पूराना इंजन ऑयल तो नहीं डाल दिया है। क्योंकि नया ऑयल आपको हल्का रंग में नजर आता है। 

फ्लूइड

आपकी कार में बहुत सारे पुर्जे होते हैं, जिसे चलाने के लिए कई तरह की गैस और फ्लूइड की जरूरत होती है। इसमें आपके ब्रेक फ्लूइड, पावर स्टीयरिंग फ्लूइड और ट्रांसमिशन फ्लूइड जैसे नाम आते हैं। कार की सर्विसिंग होने के बाद से आप इसकी जांच खुद से कर सकते हैं कि इसमें नई फ्लूइड का इस्तेमाल किया गया है या नहीं। अगर मैकेनिक ने बिल में इसका चार्ज ऐड किया है तो बदला गया होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो आप मैकेनिक से शिकायत कर सकते हैं। वह या तो आपको पेमेंट करेगा या फिर वापस से इसकी रिफिलिंग करेगा।

ओडोमीटर रीडिंग

कार की सर्विसिंग में समय लगता है, लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि ओडोमीटर रीडिंग समान रहे। यदि रीडिंग उस समय से अलग है जब आपने इसे सर्विसिंग के लिए दिया था, तो आपको मैकेनिक से बात करनी चाहिए। क्योंकि इसकी संभावना है कि आपकी कार को वह किसी काम में इस्तेमाल किया हो।

एयर फिल्टर

एयर फिल्टर इंजन के हेल्थ में योगदान देता है और इसलिए यह जांचना आवश्यक है कि यह साफ किया गया था या नहीं। इसे हर कुछ हजार किलोमीटर पर बदला जाना चाहिए। हर सर्विसिंग के दौरान एयर फिल्टर को साफ किया जाना चाहिए और यह किया गया है या नहीं, यह आप आसानी से जांच सकते हैं। अगर आपको समझ नहीं आ रहा है तो मैकेनिक से बोल कर इसके बारे में बताने को कहें।

Latest Business News