A
Hindi News पैसा ऑटो टॉप गियर में गाड़ियों की बिक्री, टू-व्हीलर की मांग में 14% की बड़ी उछाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

टॉप गियर में गाड़ियों की बिक्री, टू-व्हीलर की मांग में 14% की बड़ी उछाल, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

सियाम के अध्यक्ष शैलेश चंद्रा ने कहा कि वर्ष 2024 वाहन उद्योग के लिए काफी अच्छा साल रहा। उन्होंने कहा कि भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो’ के साथ नए साल की शुरुआत सकारात्मक धारणा के साथ होने जा रही है जो 2025 में भी वृद्धि को रफ्तार देने का काम करेगी।

Auto Sales figure - India TV Paisa Image Source : FILE गाड़ियों की बिक्री

ऑटो इंडस्ट्री से अच्छी खबर आई है। बाजार के पॉजिटिव सेंटीमेंट के चलते गाड़ियों की मांग में अच्छी वृद्धि दर्ज की गई है। सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार, वर्ष 2024 में वाहनों की थोक बिक्री 12 प्रतिशत बढ़ी, जिसमें दोपहिया वाहनों की मजबूत मांग की अहम भूमिका रही। रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल सभी वाहन खंडों की कुल थोक बिक्री 2,54,98,763 इकाई रही, जो 2023 के 2,28,39,130 ​​इकाई की तुलना में 11.6 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल की बिक्री बढ़ाने में दोपहिया वाहन की प्रमुख हिस्सेदारी रही। दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 2023 की तुलना में पिछले साल 14.5 प्रतिशत बढ़ गई। 

स्कूटर की बिक्री में सबसे ज्यादा 20% की बढ़ोतरी 

बयान के मुताबिक, स्कूटर एवं मोटरसाइकिल की थोक बिक्री वर्ष 2024 में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 1,95,43,093 इकाई हो गई जबकि उसके एक साल पहले यह 1,70,75,432 इकाई थी। पिछले साल स्कूटर की बिक्री सालाना आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 2024 में 66,75,231 इकाई हो गई जबकि मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1,23,52,712 इकाई हो गई। चंद्रा ने कहा कि 2024 में यात्री वाहनों और तिपहिया वाहनों की किसी एक कैलेंडर वर्ष में अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की गई। उन्होंने कहा कि 2023 की तुलना में 2024 में यात्री वाहनों की बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर लगभग 43 लाख इकाई रही। इसी तरह, तिपहिया वाहनों ने 2024 में 7.3 लाख इकाइयों की बिक्री के साथ सात प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

कमर्शियल वाहन की बिक्री में आई गिरावट 

हालांकि, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2023 की तुलना में तीन प्रतिशत की गिरावट के साथ 9.5 लाख इकाई रही।  पिछले साल दिसंबर में डीलर को भेजे गए यात्री वाहनों की संख्या 10 प्रतिशत बढ़कर 3,14,934 इकाई हो गई, जबकि दिसंबर, 2023 में यह आंकड़ा 2,86,390 इकाई था। हालांकि, दोपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 12,12,238 इकाई से नौ प्रतिशत घटकर 11,05,565 इकाई रह गई। पिछले महीने तिपहिया वाहनों की बिक्री दिसंबर, 2023 के 50,947 इकाई से बढ़कर 52,733 इकाई हो गई। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यात्री वाहनों, वाणिज्यिक वाहनों और तिपहिया वाहनों ने तीसरी तिमाही में अपनी अबतक की सबसे अधिक बिक्री दर्ज की।

तीसरी तिमाही में यात्री वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 4.5 प्रतिशत बढ़कर 10.6 लाख इकाई हो गई। मेनन ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में तिपहिया वाहनों की बिक्री मामूली रूप से बढ़कर 1.89 लाख इकाई रही, जबकि दोपहिया वाहनों की बिक्री तीन प्रतिशत बढ़कर 49 लाख इकाई हो गई। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बीती तिमाही में एक प्रतिशत बढ़कर 2.38 लाख इकाई रही।

Latest Business News