A
Hindi News पैसा ऑटो Hyundai ने लॉन्च की नई Verna 2023, खरीदने से पहले जानें इसकी 5 बड़ी खासियत

Hyundai ने लॉन्च की नई Verna 2023, खरीदने से पहले जानें इसकी 5 बड़ी खासियत

Hyundai Verna 2023 लॉन्चिंग होने के बाद लोगों ने इसे चलाकर रिव्यू देना शुरू कर दिया है। इस अपडेटेड वर्जन में 5 ऐसे खास फीचर्स जोड़े गए हैं जो पिछले Hyundai Verna मॉडल के मुकाबले बेहद अलग है। यहां आप Hyundai Verna 2023 की ग्राउंड क्लीयरेंस बूट स्पेस सहित 5 खास फीचर्स के बारे में जानिए।

5 special features of hyundai verna 2023- India TV Paisa Image Source : HYUNDAI हुंडई वर्ना 2023 के 5 दमदार फीचर्स

Hyundai Verna 2023: हुंडई कंपनी की ओर से लोगों के बीच बेहद प्रचलित कारों की लिस्ट में Hyundai Verna शामिल है। इसे एक बार फिर से अपडेट कर लांच करने के बाद अब ग्राहक खरीदकर रिव्यू भी दे रहे हैं। क्या आप इस प्रीमियम कार को खरीदने वाले हैं? इससे पहले 5 ऐसे फीचर्स के बारे में आपको जानना जरूरी है जिससे कि आगे चलकर किसी तरह की परेशानी नहीं हो। पिछले मॉडल के मुकाबले में अपडेटेड वर्जन में कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं। यहां बूट स्पेस, ग्राउंड क्लीयरेंस सहित Hyundai Verna 2023 की खासियत के बारे में जानें।

1. Hyundai Verna 2023 की ऑन रोड प्राइस 

Hyundai Verna 2023 चार अलग-अलग वेरिएंट्स में है। इनमें EX, S, SX और SX (O) शामिल है। इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये तक है। इंश्योरेंस और आरटीओ चार्ज मिलाकर Hyundai Verna 2023 की ऑन रोड प्राइस लगभग 12.35 लाख तक पहुंच जाती है। इसमें कई ऐसे सेफ्टी फीचर्स हैं जो आजकल की लेटेस्ट गाड़ियों में देखने को मिलती है। ज्यादातर फीचर्स आपको टॉप वेरिएंट में ही मिलेंगे।

2. Hyundai Verna 2023 Engine

नई Hyundai Verna 2023 को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के अलावा आईवीटी के साथ जोड़ा गया है। इसमें दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन मिलते हैं इनमें 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5-लीटर टर्बो चार्ज शामिल है। ये 113BHP की पावर के साथ अधिकतम 144NM का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है। इसके अलावा टर्बो चार्ज इंजन 158BHP पावर के साथ अधिकतम 253 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की क्षमता रखता है।

3. Hyundai Verna 2023 की लुक एवं डिजाइन 

किसी भी गाड़ी को खरीदने से पहले सबसे पहली नजर लुक और डिजाइन के ऊपर ही जाती है। पुराने मॉडल के मुकाबले Hyundai Verna 2023 बेहद खास है। इसमें आपको सनरूफ एक अलग कलर में देखने को मिलेंगे। हेड लाइट और टेल लाइट के अलावा इंटीरियर के ऊपर भी काफी ध्यान दिया गया है। इसमें आपको बिग इन्फोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलेंगे। इसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किए बगैर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Hyundai Verna 2023 की फीचर 

Hyundai Verna 2023 बहुत सारे आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें 10.25-इंच की इन्फोटेनमेंट स्क्रीन, क्लाइमेट कंट्रोल, पावर्ड ड्राइवर सीट, स्विचेबल कंट्रोल लेआउट, हीटेड/कूल्ड सीट, 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, लेदर अपहोल्स्ट्री, ADAS सेफ्टी सिस्टम, रियर कर्टन, स्मार्ट ट्रंक शामिल है। कनेक्टिविटी के लिए आपको इसमें एंड्रॉयड और ऐपल आईओएस कारप्ले जैसे फीचर्स मिल जाएंगे।

5. Hyundai Verna 2023 की व्हीलबेस 

इस बार पुराने हुंडई वरना के मुकाबले नई Hyundai Verna 2023 की व्हील बेस 2,670 mm है। अंदर की तरफ ड्राइवर सीट के अलावा पीछे बैठने वाले लोगों को आरामदायक सीटें दी गई है। इसे आप अपने हिसाब से एडजस्ट कर पाएंगे। लंबे लोगों को ढलान वाली छत यानी सनरूफ होने के बावजूद भी किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

Latest Business News