A
Hindi News पैसा ऑटो पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री अप्रैल में बढ़कर हुई 3,35,629 यूनिट, जानें टू व्हीलर की बिक्री कैसी रही

पैसेंजर गाड़ियों की थोक बिक्री अप्रैल में बढ़कर हुई 3,35,629 यूनिट, जानें टू व्हीलर की बिक्री कैसी रही

अप्रैल में दोपहिया वाहनों की बिक्री सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ गई। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों में बिक्री में अच्छी बढ़त देखने को मिली है।

कारों की बिक्री में तेजी देखी गई। - India TV Paisa Image Source : REUTERS कारों की बिक्री में तेजी देखी गई।

देश में पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री में बढ़त का रुझान है। इन गाड़ियों की अप्रैल में सालाना आधार पर थोक बिक्री  1.3 प्रतिशत बढ़कर 3,35,629 यूनिट दर्ज की गई। उद्योग संगठन सियाम ने शुक्रवार को गाड़ियों की बिक्री के आकड़े जारी किए। अप्रैल 2023 में यह 3,31,278 यूनिट थी। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 31 प्रतिशत बढ़कर 17,51,393 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 13,38,588 यूनिट थी।

अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री का चलन जारी

खबर के मुताबिक, आंकड़ों में कहा गया है कि तिपहिया वाहनों की थोक बिक्री पिछले महीने 14.5 प्रतिशत बढ़कर 49,116 यूनिट हो गई, जबकि अप्रैल 2023 में यह 42,885 यूनिट थी। सियाम के महानिदेशक,राजेश मेनन ने कहा कि यात्री वाहन 3.36 लाख के साथ अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री का चलन जारी है हालाँकि, अप्रैल 2024 के महीने में अप्रैल की तुलना में 1.3% की मामूली वृद्धि हुई है। अप्रैल में जहां, 11,28,192 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री हुई, वहीं स्कूटर की बिक्री 5,81,277 यूनिट रही।

एक्सपोर्ट में हुई बढ़ोतरी

सियाम के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में पैसेंजर व्हीकल्स के एक्सपोर्ट में सालाना आधार पर 21 प्रतिशत की ग्रोथ देखी गई है। बीते महीने कंपनियों ने 49,563 यूनिट पैसेंजर व्हीकल्स निर्यात किए हैं। एक साल पहले समान अवधि में यह आंकड़ा 40,940 यूनिट रहा था। हालांकि थ्री व्हीलर्स के एक्सपोर्ट में मामूली गिरावट देखी गई।

कंपनियों ने अप्रैल में 22,481 यूनिट वाहनों का एक्सपोर्ट किया जो पिछले साल की समान अवधि में 23,094 यूनिट था। इसमें 2.7 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। टू व्हीलर्स का एक्सपोर्ट शानदार रहा। कंपनियों ने अप्रैल में 3,20,877 यूनिट टू व्हीलर का एक्सपोर्ट किया। यह पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 24.3 प्रतिशत ज्यादा है। तब यह संख्या 2,58,187 यूनिट थी।

Latest Business News