A
Hindi News पैसा ऑटो Auto Sales: अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री के आ गए आंकड़े, जानें सियाम के नंबर क्या बताते हैं रुझान

Auto Sales: अगस्त में पैसेंजर व्हीकल्स की थोक बिक्री के आ गए आंकड़े, जानें सियाम के नंबर क्या बताते हैं रुझान

पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 69,962 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले यह 64,944 यूनिट थी। पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 17,11,662 यूनिट हो गई।

घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन डिस्पैच पिछले महीने 3,52,921 यूनिट रहा।- India TV Paisa Image Source : PIXABAY घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन डिस्पैच पिछले महीने 3,52,921 यूनिट रहा।

अगस्त 2024 में घरेलू यात्री वाहनों (पैसेंजर व्हीकल्स) की थोक बिक्री में साल-दर-साल आधार पर लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि कंपनियों ने मांग में गिरावट के बीच डीलरों के पास इन्वेंट्री कम करने के लिए डिस्पैच में कटौती की। पीटीआई की खबर के मुताबिक, उद्योग निकाय सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिर, घरेलू बाजार में कुल यात्री वाहन डिस्पैच पिछले महीने 3,52,921 यूनिट रहा, जबकि अगस्त 2023 में यह 3,59,228 वाहन था, जो 1. 8 प्रतिशत की गिरावट है।

दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री कैसी रही

खबर के मुताबिक, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 9 प्रतिशत बढ़कर 17,11,662 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 15,66,594 यूनिट थी। पिछले महीने स्कूटर डिस्पैच अगस्त 2023 में 5,49,290 यूनिट से बढ़कर 6,06,250 यूनिट हो गया, जो 10 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह, कंपनियों से डीलरों को मोटरसाइकिल की आपूर्ति पिछले महीने 8 प्रतिशत बढ़कर 10,60,866 इकाई हो गई, जो अगस्त 2023 में 9,80,809 इकाई थी।

कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 

पिछले महीने कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री 8 प्रतिशत बढ़कर 69,962 यूनिट हो गई, जबकि एक साल पहले यह 64,944 यूनिट थी। सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने कहा कि आगे देखते हुए, जैसे-जैसे देश त्योहारी सीजन में प्रवेश कर रहा है, वाहनों की मांग बढ़ने की उम्मीद है, जिसे भारत सरकार की पीएम ई-ड्राइव और पीएम-ई-बस सेवा योजनाओं की हालिया घोषणाओं से भी उचित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

 20 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार 

भारतीय मोटर वाहन उद्योग ने वित्त वर्ष 2024 में 20 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है और अब देश में एकत्र कुल जीएसटी में 14-15 प्रतिशत का योगदान देता है। ऑटो क्षेत्र देश में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजन में भी महत्वपूर्ण योगदान देता है। सियाम ने बीते दिनों कहा था कि ऑटो उद्योग देश के सकल घरेलू उत्पाद में वर्तमान स्तर लगभग 6. 8 प्रतिशत से अधिक योगदान देगा। उन्होंने कहा कि यह केवल विकास संख्या नहीं है, बल्कि प्रौद्योगिकी में परिवर्तन भी उतना ही महत्वपूर्ण है।

 

Latest Business News