Auto Industry: सितंबर महीना खत्म हो चुका है। कार और मोटर कंपनियों के तरफ से दोपहिया वाहनों की हुई बिक्री के संबंध में डेटा जारी किया गया है। अलग-अलग कंपनियों के तरफ से पेश किए गए जानकारी के मुताबिक ऑटो इंडस्ट्री में तेजी देखी जा रही है। लगभग कंपनियों ने अपने सेल में बढ़त हासिल की है। टीवीएस मोटर कंपनी ने सितंबर 2022 में 379,011 इकाइयों की बिक्री के साथ 9% की वृद्धि दर्ज की है, जबकि सितंबर 2021 के महीने में 347,156 इकाइयों की बिक्री हुई थी।
सितंबर 2022 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री 9% की वृद्धि के साथ सितंबर 2021 में 3,32,511 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 3,61,729 इकाई हो गई। घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 16% की वृद्धि दर्ज की गई, जो सितंबर 2021 में 244,084 इकाइयों से बढ़कर 283,878 इकाई हो गई थी। मोटरसाइकिल ने सितंबर 2021 में 166,046 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 169,322 इकाइयों की बिक्री के साथ 2% की वृद्धि दर्ज की। स्कूटर ने सितंबर 2021 में 104,091 इकाइयों से बढ़कर सितंबर 2022 में 144,356 इकाइयों की बिक्री के साथ 39% की वृद्धि दर्ज की।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दी जानकारी
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने शनिवार को सितंबर में कुल बिक्री में 27.55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 86,750 इकाइयों की सूचना दी है। कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 68,012 यूनिट्स की बिक्री की थी। सितंबर 2022 में घरेलू बिक्री 72,012 इकाई थी जबकि निर्यात 14,738 इकाई था। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसएमआईपीएल) ने एक बयान में कहा, "यह 2006 में अपनी स्थापना के बाद से कंपनी द्वारा दर्ज की गई कुल मासिक और घरेलू मासिक बिक्री का उच्चतम आंकड़ा है।"
मारुति सुजुकी इंडिया के सेल में दोगुना वृद्धि
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने शनिवार को सितंबर में कुल थोक बिक्री में दो गुना वृद्धि के साथ 1,76,306 इकाई दर्ज की गई है।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की भारी कमी के कारण कंपनी सितंबर 2021 में 86,380 इकाइयों को भेजने में सफल रही थी। मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने एक बयान में कहा, पिछले महीने कंपनी की घरेलू बिक्री सितंबर 2021 में 68,815 इकाइयों के मुकाबले दो गुना बढ़कर 1,54,903 इकाई हो गई थी। ऑल्टो और एस-प्रेसो सहित मिनी कारों की बिक्री पिछले साल के इसी महीने में 14,936 की तुलना में बढ़कर 29,574 इकाई हो गई।
इसी तरह, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर सहित कॉम्पैक्ट सेगमेंट में बिक्री सितंबर 2021 में 20,891 कारों से बढ़कर 72,176 इकाई हो गई।
सितंबर 2021 में 981 इकाइयों की तुलना में मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री बढ़कर 1,359 इकाई हो गई। एमएसआई ने कहा कि विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा सहित यूटिलिटी वाहनों की बिक्री एक साल पहले के महीने में 18,459 वाहनों के मुकाबले बढ़कर 32,574 इकाई हो गई। कंपनी ने कहा कि निर्यात पिछले साल इसी महीने में 17,565 इकाइयों से बढ़कर 21,403 इकाई हो गया है।
Latest Business News