A
Hindi News पैसा ऑटो Auto Expo 2023 Highlights: ऑटो की दुनिया के सबसे बड़े मेले के पहले दिन पेश हुई कई गाड़ियां, ईवी पर दिखा फोकस

Auto Expo 2023 Highlights: ऑटो की दुनिया के सबसे बड़े मेले के पहले दिन पेश हुई कई गाड़ियां, ईवी पर दिखा फोकस

ऑटो एक्सपो 2023 को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। आज इसकी शुरुआत हो चुकी है। इस इवेंट से जुड़ी हर घटनाओं के बारे में जानने के लिए इंडिया टीवी पर बने रहिए।

इवेंट में नजर आए शाहरुख खान- India TV Paisa Image Source : AUTO EXPO 2023 इवेंट में नजर आए शाहरुख खान

तीन साल बाद आज आखिरकार ऑटो एक्सपो की शुरुआत हो गई है। नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाले इस शो को लेकर लोगों में उत्सुकता देखी जा रही है। पब्लिक के लिए यह 5 दिनों तक खुला रहेगा। आज मीडिया के लिए इसमें एंट्री शुरु की गई है।

कहां हो रहा है आयोजन (Auto Expo Vanue)

जनवरी, 2023 में आयोजित होने Auto Expo 2023 का आयोजन इस बार दो जगहों पर हो रहा है। जहां इसका कंपोनेंट एक्सपो प्रगति मैदान में तथा व्हीकल शोकेस ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में संपन्न होगा। वहीं कंपोनेंट शो में वाहनों से जुड़े पार्ट्स का प्रदर्शन किया जाता है, इसके साथ ही इस शो में इस इंडस्ट्री से जुड़े लोंगो को आमंत्रित भी किया जाता है। वहीं पब्लिक शो यानि जो इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित होने वाला है, वह आम लोगों के लिये होगा।

कैसे मिलेगी आम पब्लिक को एंट्री?

इस बार का Auto Expo 2023 जनवरी माह की 13 से 18 जनवरी के बीच संपन्न होगा, जहां आम लोगों के लिये 14 जनवरी से खुला हुआ मिलेगा। बता दें, इसके लिए आप ऑनलाइन (https://www.autoexpo.in/) टिकट खरीद सकते हैं। इसके लिए आपको 350 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। आप सीधे बुक माय ऐप भी टिकट बुक कर सकते हैं।

आइए, जानते हैं ऑटो एक्सपो से जुड़े खास अपडेट्स के बारे में:

Latest Business News

Live updates : Auto Expo 2023

  • 5:42 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Tata AVINYA हुई Auto Expo 2023 में पेश, सामने आया वीडियो

  • 5:22 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    टाटा मोटर्स ने हैरियर का ईवी वर्जन किया पेश, सामने आई पहली झलक

     

    Image Source : India TVटाटा मोटर्स ने हैरियर का ईवी वर्जन किया पेश, सामने आई पहली झलक

  • 5:20 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    बेनेली कीवे एसआर 250 हुई पेश, शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये 

     

    Image Source : India TVबेनेली कीवे एसआर 250 हुई पेश, शुरुआती कीमत 1.49 लाख रुपये

  • 5:18 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    टाटा ने न्यू ईवी टाटा कर्व नोएडा के ऑटो एक्सपो में पेश कर दी है। कार की कॉन्सेप्ट से पता चलता है कि इस धांसू ईवी का इंटीरियर बहुत ही शानदार है। इसमें बेहतरीन सनरूफ के अलावा अच्छा स्पेस देखने को मिल सकता है।

    Image Source : India TVटाटा ने न्यू ईवी टाटा कर्व नोएडा के ऑटो एक्सपो में पेश कर दी है

  • 4:33 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    टाटा ने पेश की टाटा पंच आई सीएनजी, सामने आई तस्वीर

    Image Source : India TVटाटा ने पेश की टाटा पंच आई सीएनजी, सामने आई तस्वीर

  • 3:45 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Auto Expo 2023 में टॉर्क मोटर्स कंपनी ने पेश की अपनी नेक्स्ट-जनरेशन बाइक..देखें वीडियो 

  • 3:31 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Kia EV9 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन कथित तौर पर 2023 या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग पांच सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • 2:37 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai की इलेक्ट्रिक कार ioniq-5 के सामने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने दिया अपना Signature Pose।

  • 2:23 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    AutoExpo2023 में लॉन्च हुई नयी Lexus RX SUV कार। बता दें, लेक्सस की RX ग्लोबल स्तर पर सबसे ज्यादा बिकने वाली लेक्सस कारों में से एक है। इसकी कीमत 66.50 लाख रुपये है। इसका मुकाबला वॉल्वो की क्ससी60 कार से होगा।

  • 2:00 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    AutoExpo2023 में पेश हुई BYD seal Electric Car, 700Km की रेंज और मिनटों में होगी चार्ज! देखें वीडियो

     

  • 1:47 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    BYD Seal फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च, सामने आई जानकारी

    Image Source : India TVBYD Seal फेस्टिव सीजन में होगी लॉन्च, सामने आई जानकारी

  • 1:39 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    AutoExpo2023 में किया की ईवी 6 ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा, वीडियो आया सामने

  • 1:32 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    BYD Seal हुई पेश, 700KM तक सिंगल चार्जिंग में देगी माइलेज

  • 1:06 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Kia EV9 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV का प्रोडक्शन कथित तौर पर 2023 या 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। यह इलेक्ट्रिक SUV लगभग पांच सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

  • 1:00 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Kia ने ईवी सेगमेंट में Kia ev9 हुई पेश, फर्स्ट लुक आया सामने

    Image Source : India TVKia ने ईवी सेगमेंट में Kia ev9 हुई पेश, फर्स्ट लुक आया सामने

  • 12:50 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 का पहला वीडियो आया सामने। देखने में काफी शानदार है ये ईवी। बता दें, इसकी कीमत 44,95,000 रुपये होगी।

  • 12:43 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai के साथ ShahRukh Khan को जुड़े 25 साल से ज्यादा का समय हो गया है।

  • 12:36 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    हुंडई की इलेक्ट्रिक कार ioniq-5 के पेश होने पर बोले बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान ने कहा, "जब भी मैं दिल्ली आऊं ये नई गाड़ी लॉन्च करने, तो ये गाड़ी फ्री में मैं घर लेकर जाऊं।"

     

  • 12:32 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    भारत में पहली बार पेश हुई हुंडई की इलेक्ट्रिक कार ioniq-5, इस दौरान बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान भी मौजूद रहे।

  • 12:29 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 के स्टेज पर शाहरूख खान नजर आए हैं। उन्होनें कहा कि हम पेट्रोल पंप से पावर प्लग की ओर बढ़ रहे हैं।

  • 12:24 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 के स्टेज पर बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान नजर आए हैं।

     

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 की कीमत 44,95,000 होगी।

  • 12:17 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 के बाद ऑटो एक्स्पो 2023 में दिखी हुंडई की नई ioniq 6, Hyunda iIONIQ 6 429 किमी से 614 किमी की ड्राइविंग रेंज देगी। 

  • 12:12 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 में होगी ये खासियत

    LED DRLs हेडलैंप्स
    प्रिमियम फ्रॉन्ट एलई़डी लाइटिंग 
    631 km की ड्राइविंग रेंज देगी

     

  • 12:06 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार का पहला वीडियो सामने आया। कंपनी जल्द ही इसे लॉन्च करेगी। भारत में आयोजित हो रहे ऑटो एक्सपो 2023 में इसे पेश किया गया है।

  • 12:02 PM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    Hyundai ioniq 5 भारत में पहली बार पेश हुई है। यह शानदार इलेक्ट्रिक कार 631 km की ड्राइविंग रेंज देगी।

  • 11:59 AM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

  • 11:55 AM (IST) Posted by Vikashkr Tiwary

    आयशर-वोल्वो ने पहले एलएनजी ट्रक का किया प्रदर्शन। 2029 में होगी लॉन्च।

    आयशर-वोल्वो ने पहले एलएनजी ट्रक का किया प्रदर्शन। 2029 में होगी लॉन्च।

  • 10:22 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑटो एक्सपो में नजर आई JMB की इलेक्ट्रिक स्कूल बस

    ऑटो एक्सपो में JMB की इलेक्ट्रिक स्कूल बस से पर्दा उठ गया। यह बस 100 फीसदी इलेक्ट्रिक है और बेहद खूबसूरत भी है।

  • 10:10 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    MV के पविलियन में नजर आई खूबसूरत विंटेज कार

    MV के पविलियन में यह खूबसूरत विंटेज कार नजर आई। इस कार पर से दर्शकों की नजरें ही नहीं हट रही थीं।

  • 9:57 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑटो एक्सपो में धूम मचा सकती हैं इन कंपनियों की गाड़ियां

    ऑटो एक्सपो में मारुति की इन कारों पर रहेगी नजर

    • मारुति वाईटीबी एसयूवी कूप
    • मारुति जिम्नी 5-डोर
    • मारुति वाईवाई8 इलेक्ट्रिक एसयूवी
    • मौजूदा लाइन-अप की कुछ मॉडिफाइड कारें

    एक्सपो में Kia की ये गाड़ियां मचाएंगी हलचल

    • नई सेल्टोस
    • किआ ईवी6 जीटी
    • नई कार्निवल
    • स्पेशल एडिशन सोनेट
    • किआ ईवी9 कॉन्सेप्ट

    टाटा ने भी की धूम मचाने की पूरी तैयारी

    • टाटा हैरियर फेसलिफ्ट
    • टाटा सफारी फेसलिफ्ट
    • टाटा अल्ट्रोज ईवी
    • टाटा कर्व और अविन्या
    • टाटा पंच ईवी

    ग्राहकों को अपनी तरफ खींचेंगी Hyundai की ये गाड़ियां

    • नेक्स्ट-जेन वरना
    • हुंडई माइक्रो एसयूवी
    • ग्रैंड आई10 निओस और एक्सेंट फेसलिफ्ट
    • नेक्सो एफसीईवी
    • हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट
    • आयॉनिक 5
    • आयॉनिक 6 ईवी

    टोयोटा की इन कारों का रहेगा जलवा

    • नई इनोवा
    • टोयोटा मिराई
    • टोयोटा bZ4X इलेक्ट्रिक
    • प्रियस
    • मॉडिफाइड अर्बन क्रूजर हाइराइडर
    • टोयोटा RAV4 PHEV

    वोल्वो भी इन गाड़ियों संग मैदान में

    • वोल्वो सी40 रिचार्ज
    • वोल्वो ईएक्स90

    एमजी की नजर आएंगी ये गाड़ियां

    • एमजी एयर ईवी
    • एमजी 4 इलेक्ट्रिक
    • न्यू हेक्टर और हेक्टर प्लस

    लेक्सस की कारों का भी रहेगा जलवा

    • लेक्सस की कारें
    • लेक्सस आरएक्स
    • लेक्सस एलएक्स
    • नई लेक्सस एलसी500एच
  • 9:47 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    भारत में इस साल 2 शानदार EV लॉन्च करेगी MG

    MG आने वाले दिनों में भारत में दो शानदार इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने वाली हैं। ये दोनों ही गाड़ियां इस साल के अंत तक लॉन्च की जाएंगी।

    Image Source : India TVMG इस साल भारत में इन दो इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लॉन्च करेगी।

  • 9:07 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑटो एक्सपो 2023 में लेक्सस की कॉन्सेप्ट ईवी की धूम

    ऑटो एक्सपो 2023 में लेक्सस की कॉन्सेप्ट ईवी कुछ इस अंदाज में नजर आई।

  • 9:04 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑटो एक्सपो में दिखी मारुति की पहली कॉन्सेप्ट ईवी

    मारुति की पहली कॉन्सेप्ट ईवी ऑटो एक्सपो 2023 में नजर आई।

  • 8:53 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मारुति की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV “eVX” का ग्लोबल प्रीमियर

    कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV eVX ने भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दिशा में मारुति सुजुकी की एक जबर्दस्त योजना की झलक पेश की है। सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन द्वारा डिजाइन और विकसित की गई, कॉन्सेप्ट eVX को ग्राउंड-अप ऑल-इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। यह एसयूवी भविष्य में मारुति की ईवी रेंज की नींव डालेगी। 60kWh बैटरी की मदद से यह SUV 550 किमी तक की शानदार ड्राइविंग रेंज प्रदान करती है। 'इमोशनल वर्सटाइल क्रूजर' - कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX में लंबे व्हीलबेस और छोटे ओवरहैंग के साथ फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दी गई है, इसकी मदद से ग्राहकों को इसमें बेजोड़ केबिन स्पेस और आराम के साथ-साथ खूबसूरत डिजाइन और मजबूती मिलती है। भारत में BEV और बैटरी के उत्पादन के लिए सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 100 बिलियन रुपये का निवेश किया है।

    Image Source : India TVमारुति की पहली कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक SUV “eVX” का ग्लोबल प्रीमियर।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    Auto Expo 2023 में टिकटों के दाम

    13 जनवरी को बिजनेस विजिटर्स के लिए टिकट का रेट 750 रुपये है। 14 और 15 जनवरी को आम पब्लिक के लिए टिकट का रेट 475 रुपये है। वहीं, 16, 17 और 18 जनवरी को पब्लिक के लिए टिकट का रेट 350 रुपये है।

  • 7:05 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    कई कंपनियां लॉन्च करेंगी अपनी गाड़ियां

    एक्सपो में 114 एग्जीबीटर्स, 80 कंपनियां और 46 मेन्युफेक्चरिंग कंपनियां शामिल हो रही हैं। कई कंपनियां पहले दिन ही अपनी गाड़ियां लॉन्च करेंगी।

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    आज केवल मीडिया के लिए एंट्री

    आम पब्लिक को ऑटो एक्सपो का दीदार करने के लिए अभी 14 जनवरी तक का इंतजार करना होगा। बुधवार को केवल मीडिया वालों को ही ऑटो एक्सपो में एंट्री मिलेगी। शुरू के 3 दिन मीडिया, स्पेशल गेस्ट और बिजनेस विजिटर्स के लिए रिजर्व हैं।

  • 7:03 AM (IST) Posted by Vineet Kumar

    ऑटो एक्सपो शो-2023 का आज होगा आगाज

    ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आज ऑटो एक्सपो शो-2023 का आगाज होगा। 8 दिन तक चलने वाले ऑटो एक्सपो में लोगों को कई नई गाड़ियां देखने को मिलेंगी। अनुमान है कि इस बार पिछले आयोजन के मुकाबले ज्यादा लोग पहुंचेंगे।