Auto Expo 2023 में इस बार धमाल होने वाला है, जहां कई बड़ी कंपनियां इसमें शिरकत कर सकती हैं। जानकारी के अनुसार Auto Expo 2023 में इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली 30 कंपनियां शामिल होंगी, जिससे आम लोगों को बहुत कुछ नया देखने को मिलने वाला है।
इन कंपनियों के शामिल होने की संभावना
इस बार Auto Expo 2023 में मारुति सुजुकी, किआ इंडिया, टोयोटा, हुंडई, एमजी मोटर्स, टाटा मोटर्स आदि बड़ी कंपनियों के शामिल होने की संभावना है, इसके साथ ही नये स्टार्टअप्स भी इस बार के ऑटो एक्सपो में सम्मिलित हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार कमर्शियल वाहन बनाने वाली कंपनियों में अशोक लीलैंड, आयशर, जेबीएम, इसुजु आदि भी इसमें हिस्सा बनेंगी, साथ ही टायर बनाने वाली कंपनियों में चार्जर, लिथियम आयन बैटरी आदि भी अपने उत्पादों को Auto Expo 2023 में प्रदर्शित करेंगी।
इन कंपनियों के इलेक्ट्रिक वाहनों की रहेगी भरमार
ओकिनावा ऑटोटेक, ग्रीव्स कॉटन, मोटर वर्क्स, देवोट मोटर्स, मोटोवोट, फुजियामा पॉवर इन्फ्रा आदि कंपनिया अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को इस बार के ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित करेंगी। दूसरी ओर सबसे अधिक इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के आने की संभावना सबसे ज्यादा है, जहां 30 कंपनियों ने इसमें शिरकत करने की पुष्टि की है, जिससे Auto Expo 2023 मेगा इवेंट बनने वाला है।
ये कंपनियां नहीं करेंगी शिरकत
इसके साथ ही कई बड़ी कंपनियों ने ऑटो एक्सपो-2023 में भाग न लेने की पुष्टि की है, जिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा, स्कोडा, फॉक्सवैगन, रेनो और निसान शामिल हैं। इसी के साथ लग्जरी ब्रांड बनाने वाले वाहन बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, ऑडी भी ऑटो एक्सपो 2023 में भाग नहीं लेंगे, इसके साथ ही हीरो मोटोकॉर्प, बजाज ऑटो, टीवीएस मोटर, रॉयल एनफील्ड आदि ने भी इसमें सम्मिलित होने को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
Latest Business News