New Maruti Dzire : दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी नई डिजायर लॉन्च करने जा रही है। 11 नवंबर को इस कार की लॉन्चिंग होगी। लॉन्चिंग से पहले ही इस कार के फीचर्स लीक हो गए हैं। साथ ही मारुति सुजुकी ने इस चौथी जनरेशन वाली डिजायर के लिए प्री-बुकिंग भी शुरू कर दी है। ग्राहक 11,000 रुपये टोकन मनी देकर इस कार की बुकिंग करा सकते हैं। आप मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट या मारुति सुजुकी एरेना शोरूम जाकर कार की बुकिंग करा सकते हैं। आइए इस कार के कुछ फीचर्स के बारे में जानते हैं।
प्रीमियम लुक और मस्कुलर रोड प्रेजेंस
मारुति सुजुकी की डिजायर देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 कारों में शामिल रहती है। नई मारुति डिजायर एक मॉडर्न सेडान है। इसका लुक काफी प्रीमियम है और कार की मस्कुलर रोड प्रेजेंस है। इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल है, जिसमें 6 प्रमुख वर्टिकल स्लेट्स हैं। अलईडी हेडलाइट का नया लुक काफी सुंदर है। फ्रंट बम्पर में फॉग लैम्प्स भी लगे हैं। नई मारुति डिजायर में डुअल टोन एलॉय व्हील्स हैं। इसके अलावा वाई शेप के एलईडी टेल लैंप्स के सात एक रियर स्पॉइलर है। इसमें बूट लिड पर क्रोम गार्निशिंग की गई है।
कैसा है इंटीरियर?
नई मारुति डिजायर में डुअल टोन ब्लैक एंड बेज इंटीरियर है। टॉप वेरिएंट में 9-इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन, सिल्वर फिनिश के साथ सेंट्रल एयर कंडीशनिंग वेंट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एक नए डिजाइन का थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल रहा है। इसमें एक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री भी आ रहा है। इस कार में आपको 6 एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईएसपी, रिवर्स पार्किंग कैमरा, एबीएस के साथ ईबीडी और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे तमाम सेफ्टी फीचर मिलेंगे। कार के इंजन की बात करें, तो यह स्विफ्ट की तरह ही है। इसमें 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z-सीरीज नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन है, जो 81 bhp पावर और 111.7 Nm पीक टॉर्क जनरेट देता है।
Latest Business News