A
Hindi News पैसा ऑटो दमदार पावर और शानदार फीचर्स वाली हैं ये 5 बाइक, 80,000 के बजट में सड़कों पर भर रही हैं फर्राटा

दमदार पावर और शानदार फीचर्स वाली हैं ये 5 बाइक, 80,000 के बजट में सड़कों पर भर रही हैं फर्राटा

Bike Details Under 80k Budget: कम बजट में बाइक खरीदने का प्लान है तो ये खबर आपके लिए है। आइए 80,000 से कम बजट वाले बाइक के बारे में जानते हैं।

5 Bikes Under 80000 Budget- India TV Paisa Image Source : FILE ये है बजाज पल्सर 125

5 Bikes Under 80000 Budget: देश और दुनिया में बढ़ती महंगाई के बीच आज के समय में कम कीमत में अच्छी चीजें मिलनी मुश्किल हो रही हैं। अगर हम ऑटो इंडस्ट्री की बात करें तो लगभग कंपनियां अपने व्हीकल पर कीमतों का बोझ बढ़ा रही हैं। ऐसे में जो लोग नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं, उनके लिए थोड़ा मुश्किल समय हो सकता है। बता दें कि नया वित्त वर्ष शुरू हो चुका है। यानि बजट को लेकर लोग फिर से नई प्लानिंग करना शुरू करेंगे। यह बजट कई लोगों को नई गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित करेगा। भारत एक मीडिल क्लास वाला देश है। यहां की अधिकतर आबादी सामान्य आर्थिक वर्ग से आती है, जिनकी कोशिश कम बजट में बेहतरीन बाइक खरीदने की भी होती है। जो लोग 80 हजार के बजट में बाइक की तलाश कर रहे हैं। उनके लिए आज हम एक अच्छी खबर लाए हैं। 

ये हैं बजट में 5 बाइक

  1. बजाज पल्सर 125 एक लोकप्रिय बाइक है, जिसमें 124.4 सीसी इंजन है जो 11.64 बीएचपी की पावर और 11 एनएम का टार्क पैदा करता है। इसकी कीमत करीब 75,000-1,00,000 रुपये है।
  2. हीरो ग्लैमर 125 सीसी इंजन वाली एक और लोकप्रिय बाइक है जो 10.7 बीएचपी की पावर और 10.6 एनएम का टार्क पैदा करती है। इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये के आस-पास है।
  3. TVS Apache RTR 160 4V एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है जिसमें 159.7 cc इंजन है जो 16.02 bhp की पावर और 14.12 Nm का टार्क पैदा करता है। इसकी कीमत करीब 80,000-1 लाख रुपये के आस-पास है।
  4. Suzuki Gixxer एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है, जिसमें 155 cc इंजन है जो 13.4 bhp की पावर और 13.8 Nm का टार्क पैदा करता है। इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये है।
  5. Honda Shine एक स्पोर्टी कम्यूटर बाइक है, जिसमें 123.94CC इंजन है जो 10 bhp की पावर और 11 Nm का टार्क पैदा करता है। इसकी कीमत करीब 80,000 रुपये है।

हाइब्रिड स्कूटर खरीदने पर भी दे सकते हैं ध्यान

आज के समय में पेट्रोल इंजन और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली बहुत सारी स्कूटर मार्केट में उपलब्ध है। अधिकतर लोग इसे खरीदने से पहले कंफ्यूज रहते हैं कि पेट्रोल इंजन स्कूटर खरीदें या फिर बैटरी से चलने वाली। क्या आप भी एक किफायती स्कूटर की तलाश में हैं? अब उन लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है जो पेट्रोल और बैटरी वाली गाड़ियों के बीच कंफ्यूज रहते हैं। दरअसल अब मार्केट में पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली हाइब्रिड स्कूटर उपलब्ध है। ये यामाहा फसीनो 125 है। इसमें स्मार्ट मोटर जनरेटर का उपयोग किया गया है। 

हाइब्रिड स्कूटर यामाहा फसीनो 125 कीमत

पेट्रोल और बैटरी दोनों से चलने वाली हाइब्रिड स्कूटर यामाहा फसीनो 125 की कीमत की शुरुआत मात्र 92,494 रुपये से होती है। लुक और डिजाइन के मामले में यह सीधे तौर पर एक्टिवा और कई मशहूर ब्रांड की स्कूटर को टक्कर देती है। ये हाइब्रिड स्कूटर कुल 5 वेरिएंट्स और 9 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है। सबसे टॉप वेरिएंट खरीदने के लिए आपको कम से कम 1,05,277 रुपये खर्च करने होंगे। इसमें BS6 इंजन है। कंपनी की ओर से पहली बार इसे 2021 में भारतीय बाजार में पेश किया गया था।

Latest Business News