A
Hindi News पैसा ऑटो आपके फेवरेट क्रिकेटर्स भी हैं रफ्तार के दीवाने, जानिए किस खिलाड़ी की कौन सी है फेवरेट बाइक

आपके फेवरेट क्रिकेटर्स भी हैं रफ्तार के दीवाने, जानिए किस खिलाड़ी की कौन सी है फेवरेट बाइक

आपके पसंदीदा खिलाड़ी भी रफ्तार के शौकीन हैं, आईए द‍ेखते हैं कि आपके पसंदीदा क्रिकेटर किस बाइक के दीवाने हैं।

आपके फेवरेट क्रिकेटर्स भी हैं रफ्तार के दीवाने, जानिए किस खिलाड़ी की कौन सी है फेवरेट बाइक- India TV Paisa आपके फेवरेट क्रिकेटर्स भी हैं रफ्तार के दीवाने, जानिए किस खिलाड़ी की कौन सी है फेवरेट बाइक

नई दिल्‍ली। क्रिकेट… एक ऐसा खेल, जिसे भारत खेला ही नहीं बल्कि पूजा भी जाता है। हमारे यहां क्रिकेट किसी मजहब से कम नही है। मैदान पर गेंदबाजी और बल्लेबाजी के जौहर दिखाने वाले हमारे कई क्रिकेट खिलाड़ी इस खेल के अलावा एक और शौक रखते हैं। ये है बाइक्स का शौक। ऐसे खिलाडि़यों में कैप्टन कूल महेन्द्र सिंह धोनी से लेकर सचिन और युवराज का नाम भी शामिल है। इस लेख टीम इंडिया के ऐसे ही कुछ खिलाडि़यों के बारे में जिनके लिए बाइक राइडिंग शौक नहीं बल्कि जुनून है। हो सकता है आपके फेवरेट प्लेयर की पसंद आपकी पसंद से मिलती हो। तो जानने के लिए चलते हैं आगे।

महेंद्र सिंह धोनी

कैप्टन कूल के नाम से फेमस इंडियन वनडे टीम के कैप्टन बाइक्स के शौक के लिए भी जाने जाते हैं। बाइक राइड का उनका यह जूनून किसी से छुपा भी नहीं है। उनके पास बाइक्स का पूरा काफिला मौजूद है। धोनी के पास 16 मोटरसाइकिलें हैं, जिनमें कावासाकी निंजा जेडएक्स14-आर, डुकाटी 1098एस और यामाहा आरडी350एस के अलावा टीवीएस की एक कस्टम बाइक भी शामिल है। जिसे खास धोनी के लिए ही बनाया गया था। धोनी बाइकिंग के इस कदर दीवाने हैं कि उन्होंने अपनी खुद की वर्ल्ड स्पोर्ट्स चैंपीयनशिप रेसिंग टीम भी बना रखी है। जिसका नाम है ‘माही रेसिंग इंडिया’।

हाल ही में उन्होंने जेट ब्लैक रंग की नई बाइक खरीदी है जिसका नाम है कॉन्फिडेरेट हैलकेट एक्स-132। इसे जीरो कॉम्प्रोमाइज बाइक भी कहा जाता है। इस बाइक को बनाने में एयरक्राफ्ट में इस्तेमाल होने वाले एल्यूमिनियम का इस्तेमाल हुआ है। इस मोटरसाइकिल में 2163 सीसी का शक्तिशाली इंजन लगा है जो 132 बीएचपी पावर के साथ 203 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बेहद तेज रफ्तार के लिए जानी जाने वाली इस बाइक की कीमत 60 लाख रूपए है।

Cricketer's bike

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

IndiaTV Paisa

शिखर धवन

मार्च, 2013 से अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले इंडियन क्रिकेट टीम के आॅपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन भी बाइक प्रेमी हैं। उनके पास सुजु़की जीएसएक्स 1300आर हायाबूसा है। स्पोर्ट्स बाइक की दुनिया में हायाबूसा जाना माना नाम है। जो अपने हल्के ट्विन-स्पेयर एल्यूमिनियम फ्रेम और एयरोडायनामिक डिजायंस की वजह से काफी पॉप्युलर है। इस बाइक में 1340 सीसी का इंजन लगा है जो 197 बीएचपी पावर के साथ 137 एमएम टाॅर्क जनरेट करता है। इस बाइक की कीमत 15 लाख रूपए से शुरू है।

प्रज्ञान ओझा

इंडियन टीम के 26 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज प्रज्ञान ओझा के पास हार्ले-डेविसन स्पोर्ट्स्टर-48 मोटरसाइकिल है जिसे ओझा दिलो-जान से चाहते हैं। अपने ब्लून स्टाइल टायर और सिंगल सोलो सीट की वजह से यह बाइक पहली नजर में पसंद आने वाली बाइक है। हल्के वजन की इस बाइक के फ्रंट व्हील में 300 एमएम सिंगल डिस्क दिया गया है जो बाइक को आसानी से कंट्रोल कर लेता है। इस मोटरसाइकिल में 1202 सीसी का वी-ट्विन इंजन लगा है जो 95 एनएम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। हार्ले-डेविसन स्पोर्ट्सटर 48 की कीमत 9,15,475 रूपए है।

युवराज सिंह

युवराज सिंह के 6 गेंदों पर 6 छक्के मारने का सीन शायद ही कोई भूला हो, युुवराज फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा तो नहीं हैं लेकिन 2015 की आईपीएल लीग में वे सबसे महंगे खिलाड़ी थे। दिल्ली डेयरडेविल ने उन्हें 16 करोड़ रूपए में खरीदा था। युवराज सिंह भी बाइक के काफी शौकीन हैं। नके पास बाइक की पूरी लाइन-अप मौजूद है। युवराज सिंह के पास यामाहा आर-1 है जो उन्होंने 2007 में खरीदी थी। इसके अलावा, यामाहा एफजीआर-400, अपाचे, करिजमा और केटीएम ड्यूक 390 बाइक भी उनके पास हैं। अपनी ड्यूक 390 को युवी ने कस्टमाइज्ड भी कराया है। इसके लिए मशहूर कस्टामाइजर मुकुल नंदा ने खासतौर पर एक्स-26 किट तैयार की थी। जिसकी कीमत 50 हजार रुपए है। इसके अलावा इस बाइक को उन्होंने नया नाम भी दिया यू-वी-केन। ये उनकी एनजीओ का भी नाम है।

Latest Business News