A
Hindi News पैसा ऑटो यामाहा भारत में करेगी YZF-R3 की 1155 यूनिट रिकॉल, फ्यूल टैंक ब्रेकेट में है खराबी

यामाहा भारत में करेगी YZF-R3 की 1155 यूनिट रिकॉल, फ्यूल टैंक ब्रेकेट में है खराबी

जापान की ऑटो कंपनी यामाहा ने आज कहा है कि वह भारत में अपनी मोटरसा‍इकिल YZF-R3 की 1155 यूनिट को रिकॉल करेगी।

यामाहा भारत में करेगी YZF-R3 की 1155 यूनिट रिकॉल, फ्यूल टैंक ब्रेकेट में है खराबी- India TV Paisa यामाहा भारत में करेगी YZF-R3 की 1155 यूनिट रिकॉल, फ्यूल टैंक ब्रेकेट में है खराबी

नई दिल्‍ली। जापान की ऑटो कंपनी यामाहा ने आज कहा है कि वह भारत में अपनी मोटरसा‍इकिल YZF-R3 की 1155 यूनिट को रिकॉल करेगी। कंपनी ने अपने बयान में कहा कि इन मोटरसाइकिलों के फ्यूल टैंक ब्रेकेट और मेन स्‍विच सब असेंबली में खराबी का पता लगाने के लिए यह रिकॉल किया गया है।

इंडिया यामाहा मोटर ने एक बयान में कहा कि, YZF-R3 असाधारण प्रदर्शन करने वाली है और यह भारतीय सड़कों पर बहुत अधिक सफल रही है। हाल ही में पैतृक कंपनी यामाहा मोटर कंपनी लिमिटेड, जापान ने इसके फ्यूल टैंक ब्रेकेट और मेन स्विच सब असेंबली में खराबी का पता लगाया है और रिकॉल की घोषणा की है। इससे भारत में 1155 यूनिट प्रभावित होंगी।

  • यामाहा इन मोटरसाइकिलों में खराबी को यामाहा डीलरशिप पर मुफ्त में ठीक करेगी।
  • सुधार की यह प्रक्रिया तत्‍काल प्रभाव से शुरू होगी।
  • कंपनी इस संबंध में सीधे ग्राहकों से संपर्क करेगी और सुधार प्रक्रिया के बारे में जानकारी देगी।

Latest Business News