A
Hindi News पैसा ऑटो यामाहा ने पेश किया सिग्‍नस रे-जेडआर का नया एडिशन, कीमत 53 हजार रुपए से शुरू

यामाहा ने पेश किया सिग्‍नस रे-जेडआर का नया एडिशन, कीमत 53 हजार रुपए से शुरू

जापानी कंपनी यामाहा ने भारत के स्‍कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपने लोकप्रिय स्‍कूटर सिग्‍नस रे-जेडआर को नए अंदाज़ के साथ उतारा है।

Yamaha- India TV Paisa Yamaha

नई दिल्‍ली। जापानी कंपनी यामाहा ने भारत के स्‍कूटर सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के लिए अपने लोकप्रिय स्‍कूटर सिग्‍नस रे-जेडआर को नए अंदाज़ के साथ उतारा है। कंपनी ने इस 113 सीसी वाले स्‍कूटर को दो नए खास रंगों में उतारा है। इसमें पहला है ब्‍लू कलर जिसे कंपनी ने अर्माण्‍डा ब्‍लू कलर कहा है वहीं दूसरा है रैड कलर जो कि रूस्‍टर रैड के नाम से बाजार में आया है। इन दो रंगों के साथ रे-जेडआर अब 5 रंगों में उपलब्‍ध हो गया है। हालांकि कंपनी ने रंगों के अलावा न तो इसके इंजन में और न हीं इसकी कीमत में कोई बदलाव किया है।

कीमत की बात करें तो यामाहा ने ड्रम ब्रेक वाले वेरिएंट की कीमत 53,451 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रखी है। वहीं सिग्नस डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत की बात करें तो यह 55,898 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) रखी गई है। स्कूटर के डार्कनाइट मॉडल की कीमत 56,898 रुपए (एक्‍स शोरूम दिल्‍ली) है।

यामाहा मोटर इंडिया की सेल्स और मार्केटिंग अधिकारी रॉय कुरियन के मुताबिक भारत में दोपहिया उद्योग 2017 में लगभग 8 प्रतिशत की दर से बढ़ा है। वहीं स्‍कूटर बाजार में 12 फीसदी की तेजी आई है। यही ध्‍यान में रखते हुए यामाहा ने युवाओं की पसंद को देखते हुए 2018 सिग्नस रे-जेडआर को नए अंदाज में पेश किया है। स्‍पेसि‍फिकेशंस की बात करें तो 2018 यामाहा सिग्नस रे-जेडआर में कंपनी ने 113 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है। यह स्‍कूटर यामाहा की ‘ब्ल्यू कोर’ तकनीक से लैस है। इसका इंजन 7 बीएचपी की पावर और 8.1 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Latest Business News