A
Hindi News पैसा ऑटो Yamaha ने दमदार स्कूटर लॉन्च कर बाजार में मचाई खलबली, TVS सहित ये कंपनियां भी ला रही हैं नए प्रोडक्ट

Yamaha ने दमदार स्कूटर लॉन्च कर बाजार में मचाई खलबली, TVS सहित ये कंपनियां भी ला रही हैं नए प्रोडक्ट

यामाहा Aerox 155 स्कूटर में कंपनी ने मैस्क्युलिन लुक प्रदान किया है। यह देखने में काफी स्टाइलिश है।

<p>Yamaha ने दमदार स्कूटर...- India TV Paisa Image Source : YAMAHA INDIA Yamaha ने दमदार स्कूटर लॉन्च कर बाजार में मचाई खलबली, TVS सहित ये कंपनियां भी ला रही हैं नए प्रोडक्ट

यामाहा मोटर इंडिया ने भारतीय स्कूटर मार्केट में अपनी स्थिति मजबूत बनाने के लिए नया स्कूटर लज्ञॅन्च कर दिया है। कल ही कंपनी ने भारत में अपना Aerox 155 मैक्सी-स्कूटर लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत 1.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। कंपनी ने इस स्कूटर में वहीं इंजन पेश किया है जो वह मशहूूर बाइक R15 में देती आई है। कंपनी इस स्कूटर की सेल इस साल के अंत तक शुरू कर देगी। 

यामाहा Aerox 155 स्कूटर में कंपनी ने मैस्क्युलिन लुक प्रदान किया है। यह देखने में काफी स्टाइलिश है। बॉडी लैंग्वेज की बात करें तो इसमें एलईडी पोजिशन लाइट के साथ ट्विन एलईडी हेडलैंप और एलईडी टेललाइट दी गई है। स्कूटर 14 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। Aerox 155 में 155 cc इंजन दिया गया है। यह फोर-स्ट्रोक, SOHC, 4-वाल्व इंजन 8,000 आरपीएम पर 14.7 बीएचपी और 6,500 आरपीएम पर 13.9 एनएम पीक टॉर्क पेश करता है। स्कूटर में 26 मिमी टेलिस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन का उपयोग किया गया है, जबकि पीछे ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं।

भारत में ये स्कूटर देंगे दस्तक

भारत का स्कूटर बाजार तेजी से बढ़ रहा है। देशी विदेशी कंपनियां तेजी से नए प्रोडक्ट लॉन्च् कर रही है। अब स्कूटर कंपनियों का पूरा फोकस पावर स्कूटर्स पर ही है। भारतीय कंपनी टीवीएस अपने मशहूर ज्यूपी​टर स्कूटर को अब 125 सीसी के दमदार इंजन के साथ पेश करने जा रही है। यह स्कूटर इसी महीने के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीएमडब्ल्यू भी अपना स्कूटर सी400 इसी साल बाजार में लॉन्च कर सकता है। इसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये हो सकती है। साथ ही होंडा भी अपना फोर्जा स्कूटर बाजार में पेश कर सकती है, यह करीब 3 लाख रुपये में भारत में दस्तक दे सकता है।

Latest Business News