A
Hindi News पैसा ऑटो Yamaha Motor India: यामाहा के कर्मचारियों ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों के लिए एक दिन का वेतन दिया

Yamaha Motor India: यामाहा के कर्मचारियों ने कोविड-19 से निपटने के प्रयासों के लिए एक दिन का वेतन दिया

वाईएमअईजी के कार्यकारी उपाध्यक्ष ताकाहीरो हेनमी ने कहा, 'यह एक वैश्विक संकट है। यामाहा का मानना है कि इसमें हर व्यक्ति को आगे बढ़कर सरकार का समर्थन करना चाहिए जिससे इस लड़ाई को जीता जा सके।' 

Yamaha employees donate a day's salary to support fight against COVID-19- India TV Paisa Image Source : @TWITTER Yamaha employees donate a day's salary to support fight against COVID-19

नयी दिल्ली। दोपहिया क्षेत्र की प्रमुख कंपनी यामाहा मोटर इंडिया ग्रुप (वाईएमआईजी) के कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए अपने एक दिन के वेतन का योगदान दिया है। वाईएमआईजी ने शनिवार को बयान में कहा कि कंपनी के तीन संयंत्रों कांचीपुरम (तमिलनाडु), सूरजपुर (उत्तर प्रदेश) और फरीदाबाद (हरियाणा) संयंत्रों के स्थायी कर्मचारियों और प्रशिक्षुओं तथा कंपनी के अन्य कार्यालयों के कर्मचारियों ने अपने अप्रैल माह के वेतन से 61.5 लाख रुपये कोविड-19 से लड़ाई के लिए दिए हैं।

इसमें 25-25 लाख रुपये तमिलनाडु के मुख्यमंत्री सार्वजनिक राहत कोष और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिए गए हैं। शेष 11.5 लाख रुपये प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष (पीएम-केयर्स) में दिए गए हैं। वाईएमअईजी के कार्यकारी उपाध्यक्ष ताकाहीरो हेनमी ने कहा, 'यह एक वैश्विक संकट है। यामाहा का मानना है कि इसमें हर व्यक्ति को आगे बढ़कर सरकार का समर्थन करना चाहिए जिससे इस लड़ाई को जीता जा सके।' 

Latest Business News